Rajasthan News: धौलपुर जिले के रीको क्षेत्र स्थित निहालगंज थाने की ओंडेला चौकी में शॉर्ट सर्किट के चलते चौकी में लगे टेंट में आग लग गई। जिससे उसमें रखी कांस्टेबलों की वर्दी समेत मोबाइल और कपड़े जलकर खाक हो गए।
बता दें इस घटना के दौरान वहां तैनात दो कांस्टेबल टेंट में सो रहे थे। आग लगते ही दोनों कांस्टेबल जाग गए और बाहर निकल आए। सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के अनुसार अज्ञात कारणों से टेंट में आग लग गई। चौकी पर तैनात स्टाफ ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का मामला सामने आ रहा है। हालांकि आग के कारणों की जांच की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजधानी की इन सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री बैन! यातायात पुलिस ने रोडमैप किया जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
- Guna borewell accident: बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 40 फीट पर फंसा, JCB से खुदाई जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
- कर्ज, साजिश और खूनी कांडः उधारी और बीमा का पैसा हड़पने डॉक्टर ने युवक को जिंदा जलाया, फिर गढ़ी खुद के मौत की झूठी स्टोरी, ऐसे खुला राज…
- दिल्ली दौरे से पहले बिहार सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, जो नीतीश कुमार के पलटी मारने का दे रहे हैं संकेत!
- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा