Rajasthan News: जोधपुर. जोधपुर से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्रसिंह शेखावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवगठित कैबिनेट में शामिल होने के बाद प्रथम बार रविवार सुबह जोधपुर आ रहे हैं.
मोदी कैबिनेट में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद गृहनगर जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन से निवास स्थान अजीत कॉलोनी तक शेखावत का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसको लेकर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अन्तिम रूप दिए.
केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां उनका भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा. जोधपुर रेलवे स्टेशन से पुरी तिराहा सोजतीगेट, मोहनपुरा पुलिया होते हुए निज निवास स्थान अजीत कॉलोनी तक भाजपा कार्यकर्ताओं, विविध सामाजिक संगठनों, यूनियन और संस्थाओं की ओर से केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत के जोधपुर प्रवास के कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला पदाधिकारी, मंडल व मोर्चा के पदाधिकारियों को व्यवस्था बांटी गई. स्वागत कार्यक्रम के लिये रेलवे स्टेशन से पूरे मार्ग पर भाजपा के झंडे लगा सजावट की गई है साथ ही केन्द्रीय मंत्री शेखावत का पुलिस लाईन के समीप स्थित बाल निकेतन विद्यालय परिसर में बनाए सभागार में स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: पुलिस चौकी में भीड़ ने किया पथराव, मछली पालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाया, ED ने बहुचर्चित बिटकॉइन घोटाले में गौरव मेहता को किया गिरफ्तार, पुलिस ने किन्नर हत्याकांड का किया खुलासा, रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- लालच देकर करवाया जा रहा धर्मांतरण? प्रार्थना सभा का VIDEO आया सामने, हिंदू संगठन पहुंचा थाने
- नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान का एयरलिफ्ट: गोंदिया से दिल्ली के मेदांता अस्पताल शिफ्ट, CM बोले- सरकार हरसंभव मदद के लिए तत्पर
- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हुई इनामों की बौछार, भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को 10-10 लाख देगी नीतीश सरकार
- महाकुंभ 2025 : प्रयागराज पहुंचेगा ‘निषादराज’ क्रूज, श्रद्धालु लेंगे पानी में मजा