Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक दुर्लभ ऑपरेशन में, डॉक्टरों ने 70 वर्षीय मरीज के गॉलब्लैडर से 6110 स्टोन निकाले। मरीज लंबे समय से पेट दर्द, गैस, भारीपन, और उल्टी की समस्या से जूझ रहा था। सोनोग्राफी से पता चला कि उसके गॉलब्लैडर का आकार सामान्य से दोगुना (12×4 सेंटीमीटर) हो गया था और वह पूरी तरह से पथरी से भरा हुआ था।
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल ने बताया कि मरीज बूंदी जिले का एक 70 वर्षीय किसान है। कुछ दिनों पहले ही वह इन समस्याओं के साथ उनके पास आया था। परीक्षण में पाया गया कि अगर स्टोन नहीं निकाले जाते, तो यह मरीज के लिए पेनक्रियाज में सूजन, पीलिया, और यहां तक कि कैंसर का कारण भी बन सकते थे।

ऑपरेशन के दौरान संक्रमण का बड़ा खतरा
डॉ. जिंदल के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान बहुत सावधानी बरती गई, क्योंकि गॉलब्लैडर में छेद होने पर पथरी पेट में फैल सकती थी, जिससे गंभीर संक्रमण का खतरा था। इसलिए, गॉलब्लैडर को एंडोबैग में रखकर पथरी निकाली गई। यह ऑपरेशन 5 सितंबर को किया गया था और इसमें 30 मिनट से अधिक का समय लगा। मरीज को अगले ही दिन डिस्चार्ज कर दिया गया, और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय है।
अनुवांशिक कारण और खानपान भी जिम्मेदार
डॉ. जिंदल ने बताया कि स्टोन की गिनती करने में स्टाफ को ढाई घंटे से अधिक समय लगा। इतनी बड़ी संख्या में स्टोन का होना अनुवांशिक कारणों से भी जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा, खानपान की आदतें, फास्ट फूड, फैटी फूड, या तेजी से वजन घटाने जैसी स्थितियां भी इसका कारण हो सकती हैं। दिलचस्प बात यह है कि मरीज के अन्य रिश्तेदारों के भी ऐसे ही ऑपरेशन हो चुके हैं, जिससे पता चलता है कि यह समस्या आनुवांशिक भी हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?