Rajasthan News: मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। समारोह 21 दिसबर को प्रस्तावित है। इसे भव्य बनाने के लिए सुविवि प्रशासन जुट गया है। इसमें पीएचडी धारियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक धारकों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।

विश्वविद्यालय उप कुलसचिव ने दीक्षांत समारोह के लिए अधिसूचना जारी की है। समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों से 12 दिसबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। विभिन्न फैकल्टी के 250 से ज्यादा पीएचडी धारक और 45 से ज्यादा शोधार्थी स्वर्ण पदक विजेताओं को समानित किया जा सकता है। सुविवि का सभागार क्षतिग्रस्त होने के कारण इस बार समारोह महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में होगा।
खादी का ड्रेस कोड: विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोर्ड तय किया है। छात्रों को खादी का सफेद कुर्ता-पाजामा, धोती-कुर्ता अथवा पेंट-शर्ट और काले रंग के जूते पहनकर आना होगा। छात्राओं को खादी की सफेद रंग की साड़ी मय लाल बॉर्डर व लाल ब्लाउज अथवा सफेद सलवार सूट मय लाल चुन्नी या दुपट्टा तथा काले रंग के सैंडल या स्लीपर पहनना अनिवार्य है।
ये भी जरूरी
- पीएचडी उपाधिधारियों को जिनका वाईवा-वोसी एक अगस्त 2024 से 30 नवबर 2025 तक हो चुका हो।
- स्वर्ण पदक उपाधि धारक अंतिम वर्ष के अनुक्रमांक एवं पीएचडी के उपाधि धारक मोबाइल नंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- शोधार्थियों को निर्धारित पोशाक में आना अनिवार्य होगा। इसके बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।
पढ़ें ये खबरें
- पटना सिटी में छात्रों के दो गुटों में झड़प, मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, चाकूबाजी में एक की मौत
- डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट; दुकान में रखा परफ्यूम लगाने पर मालिक ने मुर्गा बनाकर पीटा, घटना का वीडियो हुआ वायरल
- पटना के अटल पथ पर कार-ऑटो की भीषण टक्कर, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, 2 लोग घायल
- दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या से फैली सनसनीः बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से बरसाई गोलियां, एक दिन के अंतराल में शहर में दूसरा मर्डर
- भोपाल प्रिया मेहरा हत्याकांड: आरोपी तुषार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट कर कॉलेज छात्रा को छत से था फेंका

