Rajasthan News: कोटा के एमबीएस अस्पताल में सोमवार देर रात रेजिडेंट डॉक्टर और मरीज के अटेंडेंट के बीच विवाद हो गया, जिससे अस्पताल में हंगामा मच गया। सर्जरी विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीज के अटेंडेंट पर मारपीट का आरोप लगाया, जिसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया। हड़ताल के कारण अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ गई, जिसे संभालने के लिए अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा और सीनियर डॉक्टर इमरजेंसी पहुंचे। हंगामा देर रात तक चलता रहा।

क्या है पूरा मामला?
कोटा रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा और महासचिव डॉ. सुखबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों और सीनियर डॉक्टरों से बातचीत की।
डॉ. हेमंत के अनुसार, एक दुर्घटना में घायल मरीज को सर्जिकल इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। रेजिडेंट डॉक्टर मरीज से घटना की जानकारी ले रहे थे और शराब के सेवन को लेकर उसकी हिस्ट्री ले रहे थे, तभी उसके अटेंडेंट भड़क गए और रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट कर दी।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
डॉ. हेमंत और डॉ. सुखबीर ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की, और आरोपी पुलिस के सामने ही फरार हो गया।
सीनियर डॉक्टरों ने संभाली स्थिति
रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अधीक्षक डॉ. मीणा, सीनियर प्रो. डॉ. निर्मल शर्मा, प्रो. डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. नीरज देवेंदा और डॉ. सचिन जोशी समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक इमरजेंसी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
आरोपी हिरासत में, कार्रवाई का इंतजार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक (DSP) तृतीय राजेश टेलर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मारपीट के आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है और रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टरों की मांग
रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपी की गिरफ्तारी और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं।
पढ़ें ये खबरें
- गोपालगंज पहुंचे माले विधायक अमरजीत कुशवाहा, केंद्र की मोदी और नीतीश सरकार पर बोला हमला
- फिर से आने वाला है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi शो, ऑरिजनल कास्ट के साथ लौट रहीं हैं Ekta Kapoor …
- बीजेपी कार्यालय के पास से हटाई गई शराब दुकान: संचालक पर शहर अध्यक्ष को लाखों की पेशकश देने के लगे थे आरोप, शॉप हटाने कलेक्टर को लिखा था पत्र
- OnePlus 12 पर बंपर डिस्काउंट, ₹13,000 की कटौती के साथ मिल रहा शानदार ऑफर…
- ओ भाई…ये कैसी रस्म है! यहां शादी के बाद एक-दूसरे पर थूकते हैं दूल्हा-दुल्हन, जानिए क्या है इसके पीछे की मान्यता