Rajasthan News: जोधपुर से एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशों में कॉल के जरिए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ऑनलाइन ऑर्डर कैंसल व रिफंड की बात कर लोगों को गुमराह कर ठगी को अंजाम दे रहे थे।

साइबर ठग एक एप्लीकेशन के जरिए लोगों के डाटा को हैक कर उन्हें वॉइस मैसेज भेजा करते थे। यह खुद को अमेजन का एक्जीक्यूटिव बताते हुए कस्टमर से बात किया करते थे।

कनाडा और यूएसए के लोगों का ऑर्डर डाटा उनके पास था जिससे विदेशी आसानी से ठगी का शिकार हो जाते थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पार्क की चौथी मंजिल पर चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की टीम द्वारा 8 लोगों को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उनमें 4 आरोपी नागालैंड के, 2 आरोपी अहमदाबाद और 1 आरोपी नैनीताल व 1 मुंबई का रहने वाला है। ये सभी जोधपुर में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशों में ठगी किया करते थे। हालांकि गिरोह का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें