Rajasthan News: झालावाड़ की मनोहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ठग गैंग के 2 लोगों को पकड़ा है। जो कि जादू-टोने से पैसा दोगुना करने की कहकर लोगों को लूट किया करते थे। पुलिस अब गैंग के अन्य आरोपी सदस्यों की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित विजय सिंह ने 18 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने शिकायत में बताया कि वह और बाबू खां सेमलीहाट गांव के पास तिराहे पर चाय की दुकान पर बैठे थे। वहां दो-चार लोग आपस में बात कर रहे थे।
इसी दौरान मध्य प्रदेश निवासी बद्रीलाल दागी ने कहा, वह जादू से पैसों को करोड़ों रुपए कर देता है। ये बात सुनकर विजय सिंह का मन बहक गया और उससे मिलने के लिए भगवतीपुरा गांव पहुंच गया। जिसके बाद वह बद्रीलाल से रुपयों को करोड़ों में बदलने की बात कर अपने घर वापस आ गया।
2 अप्रैल को विजय सिंह के साथ बद्रीलाल गिरी, बाबू खां, कमलेश बैरागी और रामकिशन 2.50 लाख रुपए लेकर के जयपुर पहुंचे। जयपुर से सभी लोग अलवर, अलवर से भरतपुर, भरतपुर से कामां बस स्टैण्ड पर पहुंचे।
यहां बद्रीलाल गिरी ने राहुल नाम के व्यक्ति से मोबाइल पर बात की। आधे घंटे बाद राहुल बोलेरो गाड़ी लेकर वहां आया। राहुल सभी को अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गया। वहां पर सभी को एक हॉल में बैठाया। इसके बाद राहुल ने अगरबत्ती जलाकर विजय सिंह से 2.50 लाख रुपए लेकर सभी को बाहर बिठाकर चाय-नाश्ता करवाया।
कुछ देर बाद आरोपी ने हमें अंदर बुलाया और एक बंद सूटकेस देते हुए कहा कि इसे घर ले जाकर खोलना, रास्ते में नहीं। इसमें कोई समस्या आई तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी। इसके बाद बद्रीलाल गिरी, आशिफ नबी और राहुल एक तरफ जाकर बात की और कहा कि तुम सब अपने घर जाओ। बद्रीलाल के कहने पर हम पांच लोग सूटकेस लेकर गांव आए। घर पहुंचकर देखा तो सूटकेस में राख थी। जिसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी मिली।
पीड़ित विजय सिंह ने पुलिस में बद्रीलाल पिता, आशिफ खान, नबी खान और राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आज रविवार को आरोपी आशिफ खां, बद्रीलाल गिरी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Politics: दूदू जिले के खत्म होने पर बोले डोटासरा, जनता के पास किस मुंह से जाएंगे डिप्टी सीएम बैरवा
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 जिलों के रद्द होने पर आंदोलन की तैयारी
- Guna Borewell Rescue Complete: गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया, अस्पताल के लिए हुए रवाना
- पॉवर सेंटर : बादाम… झटका… ग्रहण… फेरबदल… असमंजस… – आशीष तिवारी
- Rajasthan Weather Update: मावट की बारिश के बाद अब घने कोहरे की मार, IMD ने 22 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट