Rajasthan News: कोटा में एक शख्स ने 52 साल की महिला पर तलवार से हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले से ही महिला के घर में छिपा हुआ था।
जैसे ही महिला अपने घर के अंदर पहुंची आरोपी ने तलावर से उसपर हमला बोल दिया। पड़ोसियों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मगर महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने जानकारी दी कि नरेंद्र गौतम (48) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नरेंद्र महिला के घर अक्सर आता जाता था। महिला ( भावना गौतम ) अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। महिला के पति को ब्रेन ट्यूमर है।
पुलिस ने बताया कि जब भावना ने आरोपी को अपने घर आने से मना किया तब से आरोपी महिला को परेशान करने लगा। आरोपी अक्सर महिला के घर से सामने घंटों बैठकर उसका इंतजार किया करता था। वह एक एक मेडिकल स्टोर चलाती थी।
वारदात वाले दिन रात करीब 11.30 बजे आरोपी महिला के घर में छिपा हुआ था। महिला जब रात में घर लौटी तब आरोपी ने उसपर तलवार से हमला कर दिया। घर और बाहर मौजूद लोगों ने आरोपी नरेंद्र को पकड़ कर और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इनोवेशन सेंटर बनेगी प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, UPIF की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 15 जनवरी को होगा 11वां दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि, 279 मेधावियों को सौंपेंगे पदक और उपाधि
- महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष ने MP के CM से की मुलाकात, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया स्वागत, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- Bhopal crime: सरकारी अधिकारी की गाड़ी से आया बदमाश, ASI के घर चोरी की कोशिश करने पर धराया, 2 साथी फरार
- भूपेश बघेल के निशाने पर कलेक्टर ! भागवत के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप