Rajasthan News: जयपुर. जयपुर से संचालित होने वाली वंदेभारत, दूरन्तो, शताब्दी समेत अन्य सेमी हाई स्पीड र्ट्रेनें इस माह के अंत तक फुल स्पीड में दौड़ती नजर आएंगी। इससे यात्री गंतव्य पर 30 से 45 मिनट पहले पहुंच जाएंगे। मंगलवार को रेवाड़ी से पालनपुर तक ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर ट्रायल किया जाएगा।

एक अक्टूबर से रेलवे समय सारणी में बदलाव करेगा जिसमें 150 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे में सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हो रही है लेकिन रेलवे ट्रैक की क्षमता कम होने से ये ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही दौड़ पा रही हैं। इसकी क्षमता बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक मदार (अजमेर) से पालनपुर तक का काम पूरा हो चुका है और रेवाड़ी से जयपुर होते हुए मदार तक का काम भी पूरा हो चुका है। अब दिल्ली से अहमदाबाद तक वाया जयपुर होते हुए ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

हादसा रोकना बड़ी चुनौती

ट्रैक की क्षमता बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों से होने वाले हादसे रोकना भी चुनौती है। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर डबल डिस्टेंसिंग सिग्नलिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैक के दोनों ओर तारों से फेंसिंग की गई है। इससे मवेशी ट्रैक पर नहीं आ सके।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें