
Rajasthan News: जयपुर. जोधपुर आधुनिक भारत की सेमी हाई स्पीड नई ट्रेन वन्दे भारत सुपरफास्ट चैन्नई से रवाना होकर मंगलवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंच गई. वन्दे भारत जोधपुर से साबरमती के बीच संचालित होगी. इसका उद्घाटन 7 जुलाई का किया जाएगा.
जोधपुर सिटी स्टेशन से उद्घाटन फेरे पर रवाना होगी. इसके बाद इसे उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा. इससे पूर्व बुधवार को इस ट्रेन का साबरमती तक ट्रायल रन लिया जाएगा. रेलवे वन्दे भारत की ट्रायल रन व उद्घाटन समारोह की तैयारियों में लग गया है.

आज दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रायल रन के तहत जोधपुर से बुधवार दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर पाली, फालना, आबूरोड, पालनुपर व मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात 9.10 बजे साबरमती पहुंचेगी. वापसी में रात 10.05 बजे इन्हीं स्टेशनों से होते हुए गुरुवार अलसुबह 4.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इसे इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा. आबूरोड में 5 मिनट का ठहराव के अलावा अन्य स्टेशनों पर 2-2 का ठहराव होगा.
8 कोच होंगे
वन्दे भारत ट्रेन 8 कोच की होगी. इस ट्रेन में 2 ट्रेलर कार, 4 मोटर कार व 2 ड्राइविंग ट्रेलर कार होंगी. 7 जुलाई को वन्दे भारत के उद्घाटन से जोधपुर रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस ट्रेन में स्कूली बच्चों को भी सफर कराया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट
- Rajasthan News: ब्यावर मामले के बाद सख्त कानून की मांग, विहिप ने जताई चिंता
- बिजली कंपनियों में 2573 पदों की होगी भर्ती, 20 से 30 मार्च तक परीक्षा, ऑनलाइन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
- Bihar News: चौसा थर्मल पावर प्लांट से महंगी लाइट चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
- Rajasthan News: जोधपुर में आज शादी के बंधन में बंधेंगे शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय, कई दिग्गज होंगे शामिल