Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजस्थान को दूसरे वंदे भारत जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) रेल सेवा की सौगात देंगे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से समारोह में जुड़ेंगे।
उत्तर-पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02487, जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत रेलसेवा जोधपुर से 15.30 बजे रवाना होकर 22.40 बजे साबरमती पहुंचेगी। वंदे भारत के चलने के कारण जोधपुर से अहमदाबाद रूट पर चलने वाली लगभग 11 ट्रेनों के समय भी बदला गया है।
जोधपुर की पहली वंदे भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों को भी उद्घाटन फेरे में सफर करने का मौका मिलेगा। मंडल रेलवे की ओर से आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस ट्रेन में यात्रा कराई जाएगी। इसमें बच्चों को जोधपुर से पाली तक ले जाया जाएगा।
भगत की कोठी से साबरमती के बीच की दूरी वंदे भारत से 6 घंटे 5 मिनट में पूरी कर ली दाएगी। यह ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर करीब 12 बजकर 5 मिनट पर साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी। इस दौरान भगत की कोठी, पाली, फालना, सिरोही के आबूरोड, गुजरात के पालनपुर, मेहसाणा स्टेशन पर रुकते हुए साबरमती के अंतिम स्टेशन तक कुल 7 स्टेशनों पर ठहराव होगा। वही वापसी में यही ट्रेन साबरमती से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और रात 10:45 बजे पर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
जोधपुर से साबरमती का साधारण चेयर कार का किराया 995 रुपए है और केटरिंग के इस्तेमाल पर यही किराया 1115 रुपए हो जाएगा। इसी ट्रेन में एक्ज्क्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपए है और केटरिंग को शामिल किया जाए तो किराया 2130 रुपए होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर