Rajasthan News: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्वदेशी तकनीक से लैस वंदे भारत सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यही कारण है इस वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए देश के बड़े विभिन्न शहरों में डिपो बनाए जा रहे है और कई शहरों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में करीब 140 करोड़ रूपए की लागत से जोधपुर में इसका डिपो प्रस्तावित है.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर में करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से वन्दे भारत कोच मेन्टेनेंस डिपो बनाए जाने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए ले आउट प्लान तैयार किया जा रहा है, प्लान फाइनल होते ही -जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. नाम न छापने की शर्त पर रेल अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर में यह डिपो भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट व वॉशिंग लाइन के बीच की -जगह पर बनाया जाना प्रस्तावित है. वहीं जयपुर, श्रीगंगानगर में भी डिपो प्रस्तावित है. बता दें कि चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में दो वंदे भारत ट्रेन सेट का निर्माण कार्य चल रहा है.
2023 सितंबर से चलेगी वन्दे भारत
राजस्थान में जोधपुर से जयपुर के अलावा जयपुर-दिल्ली, जयपुर- कोटा और उदयपुर आदि शहरों के लिए इस ट्रेन को चलाने की योजना बनाई गई है.
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख