Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों दिल्ली की गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। लगभग 20 मिनट चली यह बातचीत अब सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलों को जन्म दे चुकी है। अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरह यह मुलाकात हुई है, उससे साफ है कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट फिर जोर पकड़ रही है।

क्या मोदी ने बुलाया?
सूत्रों का दावा है कि यह मुलाकात राजे की पहल पर नहीं, बल्कि पीएम मोदी के निमंत्रण पर हुई। इससे यह भी माना जा रहा है कि मोदी और पार्टी नेतृत्व फिलहाल वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर खुद संवाद करना चाह रहे हैं। यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही राजे झालावाड़ के दौरे पर थीं।
हादसे के बहाने सिस्टम पर निशाना
झालावाड़ में पिपलोदी गांव के एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे के बाद राजे पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं। यहां उन्होंने साफ तौर पर सिस्टम पर सवाल उठाए और कहा कि अगर समय रहते स्कूल भवनों का सर्वे हुआ होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। राजे की यह टिप्पणी न सिर्फ प्रशासन पर निशाना थी, बल्कि संकेत भी कि वे अब खुलकर सक्रिय होने को तैयार हैं।
दिल्ली में भजनलाल शर्मा भी रहे मौजूद
दिल्ली में सियासी हलचल केवल वसुंधरा राजे तक सीमित नहीं रही। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली प्रवास पर हैं। उन्होंने अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जल संसाधन से जुड़े मामलों पर सीआर पाटिल, और ग्रामीण विकास व कृषि के मुद्दों पर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
एक शहर, दो नेता, एक संदेश?
दोनों बड़े चेहरे वसुंधरा और भजनलाल दिल्ली में, अलग-अलग मीटिंग्स कर रहे हैं, लेकिन एक ही वक्त पर। ये संयोग नहीं लगते। यह साफ संकेत है कि भाजपा नेतृत्व राजस्थान की राजनीति में कुछ फेरबदल की तैयारी में है। वसुंधरा की मुलाकात अमित शाह से भी बताई जा रही है, जिससे यह और पुख्ता होता है कि उन्हें फिर से बड़ी भूमिका में देखा जा सकता है।
अब आगे क्या?
भजनलाल शर्मा के कोटा दौरे की संभावना जताई जा रही है, लेकिन उससे पहले दिल्ली में चल रही इन मुलाकातों का असर साफ दिखने लगा है। राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें फिर से जोर पकड़ चुकी हैं। साथ ही कौन शामिल होगा, किसका पत्ता कटेगा इस पर भी चर्चाएं तेज हैं।
पढ़ें ये खबरें
- आप भी लेते हैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस, ये कुछ टिप्स आपको दिलाएंगे राहत
- ‘पी ले पी ले ओ मोरे राजा’, पुलिसकर्मियों ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, अश्लील डांस का VIDEO वायरल
- NSUI का सनसनीखेज आरोपः एक से डेढ़ करोड़ रुपए में बेची जा रही NIIT की सीट, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में NRI कोटे में प्रवेश में करोड़ों के फर्जीवाड़े
- सड़क पर गजराज : हाथी को आता देख ड्राइवर ने ट्रक पीछे कर बचाई जान, वन विभाग की टीम अलर्ट, देखें VIDEO…
- अमेरिका में हरियाणा के युवक की हत्या; खुले में पेशाब करने से रोका तो गोली मार दी, डंकी रूट से गया था