Rajasthan News: झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुर्जर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने समधन होने का फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुझे तो आना ही था। समधन जो हूं इस समाज की। उन्होंने कहा कि न गुर्जर समाज मुझ से अलग हो सकता है और न मैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में महिला और पुरुष में उतनी समानता नहीं है, जितनी होनी चाहिए। आज भी गांवों में बच्चों की पढ़ाई पर तो ध्यान दिया जाता है, पर बच्चियों की पढ़ाई पर उतना नहीं। इसलिए अब आवश्यकता है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसी अच्छी पहल के साथ समाज के लोग बालिका शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहन शिविर लगाएं, जिससे कि हमारा संपूर्ण समाज शिक्षित हो सके।
वसुंधरा राजे ने कहा कि एक वक्त था, जब इलाज के लिए लोगों को कोटा जाना पड़ता था, मगर अब यहां मेडिकल कॉलेज है। यहां के किसानों के लिए कई सिंचाई परियोजनाएं हैं, उद्योग धंधे हैं। शिक्षा के लिए कई संस्थाएं हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली