Rajasthan News: झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुर्जर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने समधन होने का फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुझे तो आना ही था। समधन जो हूं इस समाज की। उन्होंने कहा कि न गुर्जर समाज मुझ से अलग हो सकता है और न मैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में महिला और पुरुष में उतनी समानता नहीं है, जितनी होनी चाहिए। आज भी गांवों में बच्चों की पढ़ाई पर तो ध्यान दिया जाता है, पर बच्चियों की पढ़ाई पर उतना नहीं। इसलिए अब आवश्यकता है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसी अच्छी पहल के साथ समाज के लोग बालिका शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहन शिविर लगाएं, जिससे कि हमारा संपूर्ण समाज शिक्षित हो सके।
वसुंधरा राजे ने कहा कि एक वक्त था, जब इलाज के लिए लोगों को कोटा जाना पड़ता था, मगर अब यहां मेडिकल कॉलेज है। यहां के किसानों के लिए कई सिंचाई परियोजनाएं हैं, उद्योग धंधे हैं। शिक्षा के लिए कई संस्थाएं हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- उत्तर प्रदेश का हाल गजब है, निर्देश थे कि आउट सोर्स पर नहीं रखेंगे, अब मानदेय तय हो गया!
- ऐतिहासिक वाकया!, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने, एक ने काम नहीं करने, तो दूसरे ने काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए धरना पर बैठे, कलेक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए वीडियो…
- Mahindra BE 6E: दमदार EV लॉन्च, 500 किमी रेंज और मात्र ₹18.90 लाख की कीमत…
- ममता बनर्जी होंगी India Alliance की नेता! TMC ने कांग्रेस को अहंकार त्यागने की कही बात, अखिलेश का आया ये बयान…
- जल्द किया जाए किसानों को भुगतानः कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, खाद को लेकर दिए ये निर्देश