Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग की अंतिम दौर की तैयारियां जारी है। इस बीच रिजल्ट के आने से पहले राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे काफी सक्रिय नजर आ रही हैं।
शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र और आरएसएस ऑफिस में क्षेत्रीय संघ प्रचारक निम्बाराम से मुलाकात के बाद अब शनिवार को रिजल्ट से ठीक एक दिन पहले वसुंधरा राजे देव दर्शन पर निकलीं।
आज उन्होंने अपने देव दर्शन की शुरुआत मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन से की। वसुंधरा राजे ने मेहंदीपुर बाला के दरबार में मत्था टेका। बालाजी दर्शन के पूर्व सीएम जयपुर के आराध्य मोती डूंगरी मंदिर में पहुंचीं। वहां उन्होंने प्रथम पूज्य गणपति की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।
वसुंधरा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में एकदंत भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. जय हो गणेश”!
देव-दर्शन की कड़ी में आज दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 2, 2023
यहां वीर हनुमान से राष्ट्र की सुख एवं समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की।#MehandipurBalaji pic.twitter.com/i79w9Bimlv
इस तरह चुनावी नतीजों से पहले वसुंधरा का यहां पहुंचना कई सियासी संकेत दे रहा है। वसुंधरा की बढ़ी हुई सक्रियता से भाजपा के एक खेमे में उत्साह दिख रहा है तो दूसरी ओर एक खेमे में सन्नाटा भी पसरा है।
बता दें कि गुरुवार को जारी एग्जिट पोल के बाद से प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है। ऐसे में वसुंधरा राजे की सक्रियता कई संकेत दे रही है। बता दें कि राजे दो बार की सीएम रह चुकी है। उनके पास सत्ता संभालने के अनुभव के साथ-साथ प्रदेश के सभी समुदायों का समर्थन भी है।
बता दें कि राजे ने बांसवाड़ा में सक्रिय रूप से प्रचार किया, वहां 88% से अधिक मतदान हुआ। 199 निर्वाचन क्षेत्रों में से 86 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान किया। इनमें से राजस्थान की 36 जातियों में राजे की व्यापक अपील भी विविध मतदाताओं को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि राजे सीएम पद के लिए दमदारी के साथ दावेदारी जताएंगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल : प्रेमिका को मिलने बुलाकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट
- Railway Latest News: रायपुर से जबलपुर के लिए चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए रूट की डिटेल्स
- लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत, डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति
- ‘मोदी आक्रांता महमूद गजनवी जैसे’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी का चढ़ा पारा, माफी की मांग