Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग की अंतिम दौर की तैयारियां जारी है। इस बीच रिजल्ट के आने से पहले राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे काफी सक्रिय नजर आ रही हैं।

शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र और आरएसएस ऑफिस में क्षेत्रीय संघ प्रचारक निम्बाराम से मुलाकात के बाद अब शनिवार को रिजल्ट से ठीक एक दिन पहले वसुंधरा राजे देव दर्शन पर निकलीं।

आज उन्होंने अपने देव दर्शन की शुरुआत मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन से की। वसुंधरा राजे ने मेहंदीपुर बाला के दरबार में मत्था टेका। बालाजी दर्शन के पूर्व सीएम जयपुर के आराध्य मोती डूंगरी मंदिर में पहुंचीं। वहां उन्होंने प्रथम पूज्य गणपति की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।

वसुंधरा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में एकदंत भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. जय हो गणेश”!

इस तरह चुनावी नतीजों से पहले वसुंधरा का यहां पहुंचना कई सियासी संकेत दे रहा है। वसुंधरा की बढ़ी हुई सक्रियता से भाजपा के एक खेमे में उत्साह दिख रहा है तो दूसरी ओर एक खेमे में सन्नाटा भी पसरा है।

बता दें कि गुरुवार को जारी एग्जिट पोल के बाद से प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है। ऐसे में वसुंधरा राजे की सक्रियता कई संकेत दे रही है। बता दें कि राजे दो बार की सीएम रह चुकी है। उनके पास सत्ता संभालने के अनुभव के साथ-साथ प्रदेश के सभी समुदायों का समर्थन भी है।

बता दें कि राजे ने बांसवाड़ा में सक्रिय रूप से प्रचार किया, वहां 88% से अधिक मतदान हुआ। 199 निर्वाचन क्षेत्रों में से 86 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान किया। इनमें से राजस्थान की 36 जातियों में राजे की व्यापक अपील भी विविध मतदाताओं को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि राजे सीएम पद के लिए दमदारी के साथ दावेदारी जताएंगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें