Rajasthan News: श्रीगंगानगर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे श्रीगंगानगर जिले की तीन विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगी. इस दौरान राजे श्रीगंगानगर जिले के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित करेंगी और भाजपा के प्रत्याशियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने की अपील करेंगी.
भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी हनुमान भार्गव ने बताया कि श्रीगंगानगर की जनता कांग्रेस सरकार के नाकारापन से दुखी हैं और इसीलिए जनता भाजपा के समर्थन में खड़ी है. भार्गव ने कहा कि यही कारण है कि इन सभाओं में भारी भीड़ जुटेगी. वसुंधरा राजे के प्रति श्रीगंगानगर जिले के भाजपा कार्यकताओं में भारी उत्साह को देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है की भाजपा द्वारा आयोजित इन संकल्प सभाओं में भाजपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले की प्रथम संकल्प सभा 19 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे अनूपगढ़ विधानसभा के घड़साना की नई धानमंडी में रखी गई है. इस संकल्प सभा में वसुंधरा राजे अनूपगढ़ विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी. दूसरी सभा दोपहर 3:30 बजे नई धानमंडी सादुलशहर में भाजपा प्रत्याशी गुरवीर बराड़ के समर्थन में तथा तीसरी संकल्प विजय सभा श्रीगंगानगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहानी के समर्थन में ताराचंद वाटिका पुरानी आबादी में सांय 6 बजे रखी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
- CG Breaking : चुनाव के चलते स्थगित हुई विभागीय परीक्षा, बाद में नई तारीख का होगा ऐलान, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
- ब्रेड फैक्ट्री तोड़ने के दौरान मजदूर की मौत: छज्जा समेत नीचे गिरा युवक, 2 टुकड़ों में बंटा शरीर
- Rajasthan News: वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को लगाई फटकार, पूछा- क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है?
- Health Tips: आयुर्वेद में सौंफ को माना गया है बहुत अच्छा, रोजाना चबा लें चार दानें और देखें फायदे…