Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में एक राशन दुकान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत लगी फोटो व एक्सपार्ड किट देने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए वैंडर को नोटिस जारी कर दिया है।
जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि बांटे गए फूड किट एक्सपायर्ड हैं और उसमें पूर्व सीएम गहलोत के फोटो लगी हैं, तो जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में राशन फूड वितरण रोका गया।
मामला रावतभाटा के वार्ड 7 में स्थित राशन की दुकान का है। जहां पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के एक्सायर्ड अन्नपूर्णा फूड पैकेट बांट दिए गए, जबकि भजन लाल सरकार में शुरू की गई फ्री राशन किट वितरित की जाने थी। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूरे प्रदेश में राशन किट वितरण की घोषणा की गई थी। जिसके अमल पर ही ये फूड किट बांटे जा रहे थे। लेकिन ये बांटे गए राशन किट न केवल पुरानी सरकार के कार्यकाल के दौरान के थे बल्कि एक्सपायर्ड भी हो चुके थे।
मामले की जानकारी मिलते ही जिला रसद अधिकारी ने रावतभाटा के प्रवर्तन अधिकारी को एक्सपाइरी फ़ूड पैकेट वितरण रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी रावतभाटा ने एक्सपाइरी डेट के फूड पैकेट वितरण वाली उचित मूल्य की दुकान को खुलवाकर औचक निरीक्षण भी किया। इस मामले में जिला प्रशासन ने आरोपी वैंडर के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की अनुशंषा कर दी हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत