Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को सीकर जिले के सांगलिया व लक्ष्मणगढ़ दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड शुक्रवार को प्रात:10.15 बजे बीकानेर से इंडियन एयरफोर्स के स्पेशल हेलीकॉप्टर से रवाना होकर प्रात: 11:30 बजे सांगलिया गांव में तेजाजी मंदिर के पास बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
यहां से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11:35 बजे सांगलिया धूणी पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ प्रात: 11:55 बजे सांगलिया धूणी से सड़क मार्ग दवारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सांगलिया हैलीपैड पहुंचेंगे तथा यहां से दोपहर 12.05 बजे हेलीकॉप्टर से लक्ष्मणगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 12:30 बजे लक्ष्मणगढ़ की मोदी यूनिवर्सिटी में हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.40 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोदी यूनिवर्सिटी में मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोदी विश्वविद्यालय से दोपहर 1:30 बजे हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 1.35 बजे लक्ष्मणगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा त्रिवेणी धाम शाहपुरा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से कहा- आप अपने पैरों पर खड़े होना सीखिए…
- हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह और मोनिका मलिक की हुई सगाई, 15 नवंबर को लेंगे फेरे
- Bihar News: शिक्षकों से जुड़े हर सवाल का मंत्री सुनील कुमार ने दिया जवाब, बोले- रिक्त पदों को BPSC परीक्षा के माध्यम से जल्द भरा जाएगा
- उपचुनाव को लेकर हुआ बड़ा दावा, इस पार्टी का नहीं खुलेगा खाता, जानें किसकी होगी जीत?
- ‘भू-कानून को लेकर सरकार गंभीर’ CM धामी ने लैंड लॉ लेकर अधिकारियों से की चर्चा, बोले- विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा ड्राफ्ट