Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को सीकर जिले के सांगलिया व लक्ष्मणगढ़ दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड शुक्रवार को प्रात:10.15 बजे बीकानेर से इंडियन एयरफोर्स के स्पेशल हेलीकॉप्टर से रवाना होकर प्रात: 11:30 बजे सांगलिया गांव में तेजाजी मंदिर के पास बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
यहां से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11:35 बजे सांगलिया धूणी पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ प्रात: 11:55 बजे सांगलिया धूणी से सड़क मार्ग दवारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सांगलिया हैलीपैड पहुंचेंगे तथा यहां से दोपहर 12.05 बजे हेलीकॉप्टर से लक्ष्मणगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 12:30 बजे लक्ष्मणगढ़ की मोदी यूनिवर्सिटी में हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.40 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोदी यूनिवर्सिटी में मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोदी विश्वविद्यालय से दोपहर 1:30 बजे हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 1.35 बजे लक्ष्मणगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा त्रिवेणी धाम शाहपुरा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत