Rajasthan News: उदयपुर . शहर सहित जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में आरोपी एक किन्नर फिर सक्रिय है. पहली बार अम्बामाता थाना और फिर ग्रामीण क्षेत्र के थानों के बाद अब सविना थाने में केस सामने आया है.
सविना थाना क्षेत्र की दो महिलाओं ने किन्नर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि टोना-टोटके से घरेलू परेशानियां दूर करने का झांसा देकर उनसे सोने के जेवर हड़प लिए. पुलिस ने बताया कि सेक्टर-9 सविना निवासी जानकी पत्नी अनिल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया. एक सितम्बर को घर पर अंजली किन्नर का आना हुआ. किराएदार हीना के कमरे में आई.
अंजली किन्नर ने कहा कि आप बहुत परेशान लग रहे हो, परेशानी का क्या कारण है. इस पर उसने अंजली को बताया कि 2-3 साल पहले घर में चोरी होने से सोने के जेवर चले गए. अंजली ने कहा कि घर में जितने भी सोने के जेवर हैं, ले आओ. वह टोटका कर देगी, जिससे परेशानी खत्म हो जाएगी. झांसे में आई महिला सोने के जेवर के जेवर ले आई, जिसमें 3 तोले का मंगलसूत्र, 1 तोले की चेन, सोने की 3 अंगुठियां, एक नथ थी. जेवर एक रुमाल में चावल के साथ रखकर पोटली बांध दी. आरोपी ने किराएदार हीना से भी जेवर मंगवाए.
हीना भी 14 तोला सामने के जेवर और 50 हजार रुपए ले आई. किन्नर ने उन्हें भी चावल के साथ पोटली में बांधकर दे दिया. दोनों को पोटलियां अलमारी में रखवा दी. उन्हें 21 दिन से पहले पोटली नहीं खोलने की हिदायद दी. अंजली किन्नर कपड़े सिलवाने अक्सर हीना के पास आती रही. समय सीमा निकलने के बाद भी पोटलियां नहीं खोलने की बात कही.
संदेह हुआ तो दोनों महिलाओं ने पोटलियां खोली, जिनमें जेवर और रुपए नहीं थे, बल्कि चावल ही थे. दोनों ने अंजली किन्नर को कॉल किया तो कहा कि पोटलियों में जेवर मुझे ही नजर आ सकते. उसने एक सप्ताह बाद लौटकर जेवर दिखाने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. आखिर ठगी की शिकार महिलाओं ने केस दर्ज कराया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: 28 जनवरी को CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा, आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
- ‘लालू टैक्स से बड़ा कोई टैक्स नहीं’, सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब, RJD परिवार पर लगाया ये बड़ा आरोप
- समीर वानखेड़े केस: NCP नेता नवाब मलिक को राहत, मुंबई पुलिस दायर करेगी क्लोजर रिपोर्ट
- डल्लेवाल की अनशन का आज 57वां दिन, सेहत में हुआ थोड़ा सुधार
- प्रॉपर्टी विवाद में गुंडों की दबंगई: महिला और उसकी बेटी को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, Video वायरल