Rajasthan News: राजस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो सवाई माधोपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलारना स्टेशन का है, जहां शिक्षक और फोटोग्राफर खुद विद्यार्थियों को नकल करवाते नजर आ रहे हैं।

शिक्षक और फोटोग्राफर नकल करवा रहे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक विद्यार्थियों को सवालों के उत्तर बता रहा है, जबकि फोटोग्राफर भी परीक्षा कक्ष में घूम-घूमकर छात्र-छात्राओं को उत्तर देने में सहायता कर रहा है। इस दौरान कुछ छात्र आपस में कॉपियां भी बदलते हुए नजर आए, जिससे परीक्षा की शुचिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जांच कमेटी गठित
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरकेश मीना ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिजल्ट से पहले होगी कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। उससे पहले इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वायरल वीडियो से खुली लापरवाही की पोल
वायरल वीडियो में एक शिक्षक जींस और चेक शर्ट पहने टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसके हाथ में एक पर्चा है और वह वहीं से बच्चों को पेपर हल करने में मदद कर रहा है। वहीं परीक्षा में निगरानी के लिए तैनात फोटोग्राफर, जो चेक शर्ट और जींस पहने हुए है, छात्राओं के पास जाकर उन्हें उत्तर बता रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- CG News: प्रमोशन मिला तो साहब ने कार्यालय प्रांगण में ही ऑफिस के समय कर्मचारियों को दी मुर्गा पार्टी!
- Exclusive: सब्जी मंडी अध्यक्ष की दरिंदगी उजागर! 90 साल की मां पर किया हमला, कलेक्टर आदेश की उड़ाई धज्जियां, अब वारंट की कार्रवाई शुरू
- जुर्म, गिरफ्तारी और 8 साल बाद न्यायः कोर्ट ने कुकर्मी को सुनाई 10 साल की कैद, जानिए हैवान के हैवानियत की पूरी घटना
- बिना टेस्ट किए हॉस्पिटल ने कर दिया लीवर का ऑपरेशन, शिकायत पर नहीं हो रही थी सुनवाई, महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दी आत्महत्या की चेतावनी
- राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: जयपुर, सीकर और भीलवाड़ा में 35 ठिकानों पर RAID, स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी..
