Rajasthan News: राजस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो सवाई माधोपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलारना स्टेशन का है, जहां शिक्षक और फोटोग्राफर खुद विद्यार्थियों को नकल करवाते नजर आ रहे हैं।

शिक्षक और फोटोग्राफर नकल करवा रहे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक विद्यार्थियों को सवालों के उत्तर बता रहा है, जबकि फोटोग्राफर भी परीक्षा कक्ष में घूम-घूमकर छात्र-छात्राओं को उत्तर देने में सहायता कर रहा है। इस दौरान कुछ छात्र आपस में कॉपियां भी बदलते हुए नजर आए, जिससे परीक्षा की शुचिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जांच कमेटी गठित
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरकेश मीना ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिजल्ट से पहले होगी कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। उससे पहले इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वायरल वीडियो से खुली लापरवाही की पोल
वायरल वीडियो में एक शिक्षक जींस और चेक शर्ट पहने टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसके हाथ में एक पर्चा है और वह वहीं से बच्चों को पेपर हल करने में मदद कर रहा है। वहीं परीक्षा में निगरानी के लिए तैनात फोटोग्राफर, जो चेक शर्ट और जींस पहने हुए है, छात्राओं के पास जाकर उन्हें उत्तर बता रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान