Rajasthan News: राजस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो सवाई माधोपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलारना स्टेशन का है, जहां शिक्षक और फोटोग्राफर खुद विद्यार्थियों को नकल करवाते नजर आ रहे हैं।

शिक्षक और फोटोग्राफर नकल करवा रहे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक विद्यार्थियों को सवालों के उत्तर बता रहा है, जबकि फोटोग्राफर भी परीक्षा कक्ष में घूम-घूमकर छात्र-छात्राओं को उत्तर देने में सहायता कर रहा है। इस दौरान कुछ छात्र आपस में कॉपियां भी बदलते हुए नजर आए, जिससे परीक्षा की शुचिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जांच कमेटी गठित
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरकेश मीना ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिजल्ट से पहले होगी कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। उससे पहले इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वायरल वीडियो से खुली लापरवाही की पोल
वायरल वीडियो में एक शिक्षक जींस और चेक शर्ट पहने टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसके हाथ में एक पर्चा है और वह वहीं से बच्चों को पेपर हल करने में मदद कर रहा है। वहीं परीक्षा में निगरानी के लिए तैनात फोटोग्राफर, जो चेक शर्ट और जींस पहने हुए है, छात्राओं के पास जाकर उन्हें उत्तर बता रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ सरकार इस बार खरीद सकती है 160 लाख मीट्रिक टन धान, उप मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
- MP में कांग्रेस कर रही बदलाव: छवि सुधारने अपनाएगी इंटरव्यू पैटर्न का तरीका, BJP ने बताया फरेबी संगठन
- गोल्डन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी : देहरादून के इन निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज, सीएम धामी बोले- निशुल्क उपचार के लिए संकल्पबद्ध
- RCB vs SRH IPL 2025: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से दी करारी शिकस्त, ईशान के शतक के बाद कप्तान कमिंस ने गेंद से ढाया कहर, झटके 3 विकेट
- क्राइम की दुनिया में बढ़ रहा महिलाओं का दखल: भोपाल की हिस्ट्री शीटर और गुंडा लिस्ट में 100 से ज्यादा महिलाएं, गंभीर अपराधों में आ रहे नाम