Rajasthan News: जयपुर. जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने अपने ही महकमे में भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि 40 को सस्पेंड कर चुका हूं, अगर निचले स्तर तक गया तो एक अफसर नहीं बचेगा. इस लेवल का भ्रष्टाचार है, ज्यादा नहीं कह सकता.
पूर्ववर्ती सरकार में जेजेएम में किस तरह का भ्रष्टाचार हुआ, ईडी, सीबीआई, एसीबी कई एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. केन्द्र का 20 फीसदी पैसा ही खर्च हो सका. उन्होंने कहा कि बिजली पैदा कर सकते हैं, लेकिन पानी पैदा नहीं कर सकते. पानी खत्म हुआ तो बालाजी महाराज ही वापस ला सकते हैं. कन्हैया लाल विधानसभा में पेयजल पर हुई बहस के बाद शुक्रवार को जवाब दे रहे थे.
सदन में बालाजी, तेजाजी के जयकारे लगे
मंत्री ने कहा बांधों में लगातार पानी कम हो रहा है, पोंग बांध में पानी चिंताजनक स्थिति में है, मैं तो कहूंगा कि बालाजी महाराज जल्दी इनको भर दें, नहीं तो आने वाले समय में यह समस्या बहुत विकराल होने वाली है. इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए, इसी बीच विपक्ष ने तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए.
25 हजार विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
जलदाय मंत्री ने आने वाले समय में विभाग में 25 हजार पदों पर नई भर्ती करने का दावा किया. ये भर्ती हेल्पर, तकनीकी कर्मी, जेईएन, एईएन के पदों पर होगी. उन्होंने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में हेडपंप का कार्य एक ही विभाग के जरिए किया जाएगा. अभी वर्तमान में कहीं पर पंचायती राज विभाग और कहीं पर जलदाय विभाग कर रहा है.
बीसलपुर में लाएंगे ब्राह्मणी नदी का पानी
उन्होंने कहा कि बीसलपुर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए ब्राह्मणी नदी से पानी लाने की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 6000 करोड़ की योजना तैयार हुई थी, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस योजना का फिर से प्लान तैयार कराया गया है, जिस पर करीब 8000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह पानी टनल के जरिए पाइपलाइन से लाया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दोस्त बने दरिंदे : नौकरी के बहाने ले गए मुंबई, फिर बारी-बारी से किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, न्याय के लिए भटक रहे परिजन
- अच्छी खबरः 1 फरवरी से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जनवरी, गाइडलाइन जारी
- ‘हैवान’ मम्मी-पापाः नाबालिग बेटी को ‘वेश्यावृत्ति’ के धंधे में धकेला, सेक्स के दौरान बनाते थे उसका गंदा Video, इस बच्ची की कहानी आपको रुलाएगी, आपसे सवाल करेगी- बेटियां मां-बाप के ‘आंचल’ में भी नहीं तो फिर कहां सेफ?
- Delhi Election 2025: कांग्रेस की गारंटियों का QR कोड लॉन्च, पहली कैबिनेट में वादे पूरे करने का किया वादा
- सरकार की सख्ती : बगैर सूचना छुट्टी पर गए कलेक्टर को लगी फटकार, तत्काल वापस बुलाए गए