Rajasthan News: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की नीति निर्धारण समिति (पीपीसी) की 210वीं बैठक में करीब 1100 करोड़ रूपए की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में 35वीं एवं 37वीं एसएलएसएससी में पहले से ही मंजूर 912.38 करोड़ रूपए की ओटीएमपी तथा 183.20 करोड़ रूपए की नई परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।
अनुमोदित परियोजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत 35वीं एसएलएसएससी में स्वीकृत 303.54 करोड़ रूपए की 31 ओटीएमपी, जेजेएम के तहत 37वीं एसएलएसएससी में स्वीकृत 75.45 करोड़ रूपए की 8 ओटीएमपी तथा 37वीं एसएलएसएससी में स्वीकृत 533.39 करोड़ रूपए की 61 ओटीएमपी की संशोधित स्वीकृति शामिल है।
पीपीसी में जिन नई परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति का अनुमोदन किया गया उनमें 38.61 करोड़ रूपए की सिलिसेढ़ झील से अलवर के पुराने शहर को जलापूर्ति योजना के संवर्धन, 27.64 करोड़ रूपए की लालसोट (दौसा) शहरी जलापूर्ति योजना के संवर्धन, 20.74 करोड़ रूपए की मंडावरी (दौसा) की शहरी जलापूर्ति योजना के संवर्धन, 20.79 करोड़ रूपए की भरतपुर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पुरानी एवं जीर्ण-शीर्ण पाइप लाइन बदलने, जयपुर हेरीटेज के वार्ड संख्या 5.6,7 एवं कच्ची बस्ती, शास्त्री नगर को रामनगर हैडवर्क्स से जोड़ने की 20.10 करोड़ रूपए की योजना, 8.69 करोड़ की वनस्थली (टोंक) में पाइप्ड वाटर संवर्धन की योजना, 6.16 करोड़ रूपए की पंप हाउस गोयला से पंप हाउस तांतोती, सावर (अजमेर) तक मैन ट्रांसमिशन पाइप लाइन, इंदिरा गांधी नहर की जय नारायण व्यास लिफ्ट कैनाल में 19.75 करोड़ रूपए की शेयर कॉस्ट की प्रशासनिक स्वीकृति, 15.04 करोड़ रूपए की पीएचईडी जयपुर सिटी डिवीजन-तृतीय की हैडवर्क्स पर न्यू फिल्टर प्लांट पुनर्गठन की तथा बाडमेर के बालोतरा एवं सिवाना कस्बों में जलापूर्ति के लिए 20.21 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति के अनुमोदन सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल, जल जीवन मिशन के एमडी श्री अविचल चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव पीएचईडी रामप्रकाश, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव एच के जुनेजा, उप सचिव गोपाल सिंह, मुख्य अभियंता (जेजेएम) आरके मीना, मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) दिनेश गोयल, मुख्य अभियंता (शहरी) के.डी. गुप्ता वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी केसी कुमावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी