Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचने पर महत्वपूर्ण बयान दिए। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं, जिसमें देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्री भाग ले रहे हैं।
दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए वित्तीय कुप्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इसे सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे। पिछली सरकार के समय बंद की गई योजनाओं को पुनः शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
पर्यटन के विकास पर फोकस
उपमुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में पर्यटन क्षेत्र में कई एमओयू साइन किए गए हैं, जो राजस्थान को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे।
दीया कुमारी ने जैसलमेर को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि यहां पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने और पहले से मौजूद स्थलों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
संसद धक्का-मुक्की प्रकरण पर बयान
संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई धक्का-मुक्की पर प्रतिक्रिया देते हुए दीया कुमारी ने राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार संसद के वरिष्ठ सांसदों के प्रति बेहद अस्वीकार्य था। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे विपक्ष का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया।
गैस ब्लास्ट हादसे पर संवेदनाएं
जयपुर के भांकरोटा में हुए गैस ब्लास्ट हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार घायलों को समय पर उचित इलाज मिले यह सुनिश्चित कर रही है।
दीया कुमारी ने जीएसटी की बैठक के संबंध में कहा कि वह इस बैठक में राज्य का पक्ष मजबूती से रखेंगी। हमारा उद्देश्य यह है कि केंद्र और राज्य के बीच समन्वय से ऐसी योजनाएं बनाई जाएं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल सके।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के उच्चस्तरीय नेता भी जैसलमेर पहुंचे। इनमें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मिजोरम के वित्त मंत्री और तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- कल उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ मोहन: IT पार्क का करेंगे भूमिपूजन, निवेश के नए आयाम होंगे स्थापित, युवाओं को मिलेगा रोजगार
- Today’s Top News: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव बनाए गए IAS सुबोध कुमार सिंह, IPS जीपी सिंह ने बहाली के बाद दी ज्वाइनिंग, IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, विधानसभा शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने पर पति ने लगाई फांसी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP के इस जिले में शीतलहर, स्कूलों का बदला टाइम : अब इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी…
- सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत : MACT ने बीमा कंपनी को ठहराया जिम्मेदार, 94 लाख रुपये क्षतिपूर्ति देने का सुनाया फैसला
- Accident News : साइकिल सवार स्कूली छात्रा को हाइवा ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने