Rajasthan News: जयपुर में जेईसीसी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा भी हुए. इस दौरान सीएम ने अपने कामों को गिनाते हुए अपने 45% वादे पूरे करने का दावा किया.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तानाशाही करके 25 जून, 1975 को देश के लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को कुचलकर देश में आपातकाल लगा दिया था. आपातकाल की इस विभीषिका के दिन 25 जून को भारत सरकार ने ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया है. सीएम ने कहा कि पर्यावरण आज दुनिया की सबसे बड़ी चिन्ता का विषय है, इसे ध्यान में रखते हुए पीएम ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरूआत की. हम सबको इस अभियान को और गति से आगे बढ़ाना है.

उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर 2023 को हमारी सरकार के गठन के बाद से अब तक हमने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं. 16 दिसंबर को ही हमने उच्च स्तरीय एसआईटी का गठन किया और 6 महीने में ही पेपरलीक करने वाले 100 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि राजस्थान 2047 में विकसित राज्य बने इसके लिए हम 10 संकल्पों के साथ सुशासन पर काम कर रहे हैं. हमने गरीब माताओं-बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1,150 रुपये करने का काम किया है. सरकार में आते ही हमने पेट्रोल के मूल्य में 7 रुपये से ज्यादा और डीजल के मूल्य में 6 रुपये से ज्यादा तक की कटौती की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गेहूं की एमएसपी 125 रुपये बढ़ाकर 2400 रुपये, किसान सम्मान निधि में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस बजट में हमने कृषि विकास और किसानों के कल्याण हेतु 96 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है. 10 जुलाई को पेश बजट में हमने प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट की 8.26 प्रतिशत राशि यानि 27 हजार 660 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस राज्य बजट में अनुसूचित जाति और जनजातीय कल्याण के लिए 1 हजार 500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है और अनुसूचित क्षेत्र के जनजातीय परिवारों के लिए गोविंद गुरू जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना शुरू की जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें