Rajasthan News: राजस्थान में फिर से मौसम ने करवट ले ली है। आज सुबह से ही बीकानेर औ चूरू समेत प्रदेश के कई जिलों में बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की थी, जिसका असर अब दिखने भी लगा है।

Weather

पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है। पिछले हफ्ते से लेकर अब तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज की गई है।

बीकानेर जिले में भी मौसम का मिज़ाज कुछ बदला बदला हुआ है। यहां भी सुबह शाम ठंडी का माहौल होने लगा है। दरअसल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 अक्टूबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें