Rajasthan News: बसेड़ी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शनिवार रात दूल्हे के पिता की नहर में डूबने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ निवासी समय सिंह अपने बेटे राहुल की बारात लेकर रतनपुर गांव आया था। नहर के बगल में ही शादी का समारोह था। रात करीब 11 बजे बारात निकलने के दौरान नहर की पटरी पर चल रहे दूल्हे के पिता का पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा और गहरे पानी में डूब गया।
इस घटान से लोगों हड़कंप मच गया। स्थानीय गोताखोरों ने समय सिंह को पानी से निकालकर बसेड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से जिला अस्पताल ले जाते समय समय सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Breaking News : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी, हादसे में 3 युवकों की मौत, इलाके में पसरा मातम
- एक साथ 8 मवेशियों की मौत से मचा हड़कंप: जहरीला पदार्थ खाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
- IND vs ENG 1st ODI Pitch Report: कैसी है नागपुर वनडे की पिच? टॉस जीतने वाली टीम की होगी बल्ले-बल्ले
- लखनऊ में 6 साल की मासूम से 3 नाबालिगों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पारिवारिक विवाद का भयावह अंजाम… दामाद ने सास पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, दामाद की भी मौत!