Rajasthan News: बसेड़ी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शनिवार रात दूल्हे के पिता की नहर में डूबने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ निवासी समय सिंह अपने बेटे राहुल की बारात लेकर रतनपुर गांव आया था। नहर के बगल में ही शादी का समारोह था। रात करीब 11 बजे बारात निकलने के दौरान नहर की पटरी पर चल रहे दूल्हे के पिता का पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा और गहरे पानी में डूब गया।
इस घटान से लोगों हड़कंप मच गया। स्थानीय गोताखोरों ने समय सिंह को पानी से निकालकर बसेड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से जिला अस्पताल ले जाते समय समय सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऐसा क्या हो गया इस गांव में? दो महीने में 40 मौत, श्मशान में अब भी लगी 13 चिताएं, कोई…
- कुवैत में पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व नौकरशाह से की मुलाकात, नतनीन ने ‘एक्स’ पर किया था अनुरोध…
- करोड़ों का आसामी निकला परिवहन विभाग का पूर्व कर्मचारीः दो मकान में मिले दो करोड़ 87 लाख नकद, 50 लाख के सोने-हीरे के आभूषण, 234 किलो चांदी
- मौत का आखिरी सफरः 3 बाइक सवार युवकों को कार ने मारी ठोकर, डिवाइडर से जा टकराए तीनों, और…
- जल्द ही संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, एक साथ 120 लोग बैठकर उठा सकेंगे झरने का लुफ्त