Rajasthan News: उदयपुर . रेलवे ने उदयपुर से कामाख्या जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का रूट बदल दिया है. ऐसे में यह ट्रेन अब अयोध्या होकर नहीं चल रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए रेलवे ने इस रेल का मार्ग बदल दिया है. ऐसे में आगामी आदेश तक यह ट्रेन अयोध्या नहीं जाएगी.
उदयपुर से कामाख्या जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19615 सप्ताह में एक दिन सोमवार शाम को 4.05 बजे उदयपुर से रवाना होती थी. जो जयपुर, कासकंज, अयोध्या होते हुए कामाख्या पहुंचती थी. रेलवे ने गत दिनों इस रेलगाड़ी का रूट बदलकर जयपुर, सुल्तानपुर होकर कामाख्या कर दिया. ऐसे में यह ट्रेन अब अयोध्या नहीं जा रही है. सूत्रों ने बताया कि ट्रेन को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है. यह गाड़ी कामाख्या से सप्ताह में एक दिन गुरुवार शाम 6.30 बजे रवाना होकर रविवार रात 11.55 पर उदयपुर पहुंचती है. यह गाड़ी भी बदले हुए रूट से ही संचालित हो रही है.
रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उत्तर-पश्चिम रेल मंडल के बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर से स्पेशल ट्रेन के शिड्यूल जारी किए है. जानकारी के अनुसार आस्था ट्रेनों के नाम से जारी किए गए इन शिड्यूल में आने वाले समय में अन्य स्थानों से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल