Rajasthan News: राजस्थान में लू के थपेड़ों के साथ सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की Jan Sangharsh Yatra ने पार्टी के नेताओं की नींद उड़ा दी है। वहीं भाजपा के नेता भी सचिन पायलट के हर कदम पर नजर रख रहे हैं।
11 मई से अजमेर से शुरू जन संघर्ष यात्रा का आज तीसरा दिन है। यह यात्रा अजमेर से शुरू होकर राजधानी जयपुर में खत्म होगी। दूसरे दिन सचिन पायलट की पदयात्रा किशनगढ़ पहुंची और यहां से अपने समर्थकों के साथ वह आगे की ओर बढ़े। पायलट ने यहां भी भ्रष्टाचार और पेपरलीक जैसे मामलों पर सीएम अशोक गहलोत को घेरते नजर आए।
आज शनिवार को सुबह सुबह 7:30 बजे दूदू से उनकी यात्रा शुरू हो चुकी है। इसमें पहला ठहराव 10: 30 बजे पालू में होगा। पालू से चार बजे यात्रा दुबारा शुरू होगी। फिर रात का ठहराव 7:30 बजे नासनोदा मे होगा। पायलट की इस जनसंघर्ष यात्रा को जनता का काफी समर्थन मिल रहा है।
सियासत के जानकारों का मानना है कि उनकी यह जन संघर्ष यात्रा का असर करीब 35 विधानसभा सीटों को प्रभावित करेगी। बचा दें कि अजमेर से जयपुर तक की सीटों पर गुर्जर वोटरों का प्रभाव माना जाता है। जिसमें करौली, सवाई माधौपुर, भरतपुर, टोंक समेत कुछ जिले शामिल हैं। इन जिलों के कांग्रेस नेता पायलट के समर्थक मानें जाते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: पगला मांझी गैंग का हुआ खात्मा, जानें पूरा मामला
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 12 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 12 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 12 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार