
Rajasthan News: धंबोला (डूंगरपुर). चैत्र नवरात्र में 9 दिन देवी मां की पूजा होती है. इसमें नन्हीं बेटियों को देवी मां का रूप मानकर उन्हें भोजन कराया जाता है. लेकिन इसी नवरात्र में एक पिता ने तीन बेटियों के जन्म के बाद भी बेटा न होने पर अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. ये घटना नवरात्र के सप्तमी के दिन हुई.
ये पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र का है. यहां सीमलवाड़ा ब्लॉक के लिखी बड़ी गांव में यह घटना हुई. 28 मार्च को नरेश डिंडोर ने अपनी डेढ़ साल की बेटी कृष्णा की गला घोटकर हत्या कर दी. कृष्णा की मां सीता ने 30 मार्च धंबोला पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि उसके पति नरेश ने कहा कि उसने बेटी को मार दिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तीनों लड़कियां ही थीं. लड़का नहीं होने से परेशान रहता था। बेटी की मौत का भी यही कारण सामने आया है. पुलिस के मुताबिक नरेश की शादी सीता से करीब 11 साल पहले हुई थी. उसके तीन बेटियां हैं. जिसमें बड़ी बेटी 5 साल की सरस्वती, दूसरी 4 साल की जमना व तीसरी 1.5 साल की कृष्णा थी.

मां सीता गई थी खेत
पुलिस के मुताबिक बेटी की मां सीता 28 मार्च की सुबह खेत पर गई थी, शाम को लौटी तो पति व कृष्णा घर पर नहीं थे. पति नरेश रात को घर आया तो उसने कहा कि कृष्णा दोस्त को दे दी और वह सो गया. सुबह सीता ने फिर पूछा तो उसने वही जवाब दिया.
इस पर सीता 30 मार्च को देवर के साथ अपने पीहर गई. वहां नरेश भी वहां आ गया. परिजन ने कृष्णा को लेकर पूछा तो पिता बोला कि उसने मारकर नदी में फेंक दिया और कहते ही चला गया. सीता वहां से पिता हीरालाल को लेकर धंबोला थाने में जाकर पुलिस को रिपोर्ट दी और पूरी बात बताई. पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Morning News: भोपाल से उज्जैन तक होली खेलेंगे सीएम डॉ. मोहन, महाकाल की नगरी में ही करेंगे रात्रि विश्राम, जुमे और होली पर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में नजर
- दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय को वापस मिला आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल का नियंत्रण
- अंबेडकरनगर में दर्दनाक हादसा: घरेलू गैस लीक होने से 2 बच्चियों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
- बकरा और मुर्गों के लिए जान की आफत बनी होली, बिहार में 1000 करोड़ तक का होगा कारोबार, आसमान छू रहा मटन का भाव
- Bihar News: रील बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, पैर फिसलने से सरयू नदी में डूबे 3 दोस्त