Rajasthan News: धंबोला (डूंगरपुर). चैत्र नवरात्र में 9 दिन देवी मां की पूजा होती है. इसमें नन्हीं बेटियों को देवी मां का रूप मानकर उन्हें भोजन कराया जाता है. लेकिन इसी नवरात्र में एक पिता ने तीन बेटियों के जन्म के बाद भी बेटा न होने पर अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. ये घटना नवरात्र के सप्तमी के दिन हुई.
ये पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र का है. यहां सीमलवाड़ा ब्लॉक के लिखी बड़ी गांव में यह घटना हुई. 28 मार्च को नरेश डिंडोर ने अपनी डेढ़ साल की बेटी कृष्णा की गला घोटकर हत्या कर दी. कृष्णा की मां सीता ने 30 मार्च धंबोला पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि उसके पति नरेश ने कहा कि उसने बेटी को मार दिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तीनों लड़कियां ही थीं. लड़का नहीं होने से परेशान रहता था। बेटी की मौत का भी यही कारण सामने आया है. पुलिस के मुताबिक नरेश की शादी सीता से करीब 11 साल पहले हुई थी. उसके तीन बेटियां हैं. जिसमें बड़ी बेटी 5 साल की सरस्वती, दूसरी 4 साल की जमना व तीसरी 1.5 साल की कृष्णा थी.
मां सीता गई थी खेत
पुलिस के मुताबिक बेटी की मां सीता 28 मार्च की सुबह खेत पर गई थी, शाम को लौटी तो पति व कृष्णा घर पर नहीं थे. पति नरेश रात को घर आया तो उसने कहा कि कृष्णा दोस्त को दे दी और वह सो गया. सुबह सीता ने फिर पूछा तो उसने वही जवाब दिया.
इस पर सीता 30 मार्च को देवर के साथ अपने पीहर गई. वहां नरेश भी वहां आ गया. परिजन ने कृष्णा को लेकर पूछा तो पिता बोला कि उसने मारकर नदी में फेंक दिया और कहते ही चला गया. सीता वहां से पिता हीरालाल को लेकर धंबोला थाने में जाकर पुलिस को रिपोर्ट दी और पूरी बात बताई. पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Milkipur by-election polling : मतदान खत्म, जानिए अब तक कितने प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर