Rajasthan News: भारतीय खाद्य निगम अन्य खरीद एजेंसियों के साथ रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 10 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू कर रहा है, जो 30 जून तक जारी रहेगी. अब तक 19724 किसानों ने पंजीकरण करवाया है.
एफसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल रखा है. राज्य सरकार द्वारा 125 रुपए बोनस दिया जाएगा. 48 घंटों में किसान के खाते में पूरा भुगतान होगा. कोटा संभाग में 159 केन्द्रों पर खरीद होगी, जबकि पिछले वर्ष 77 केन्द्र थे. भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिला कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ एवं सवाईमाधोपुर में भारतीय खाद्य निगम को 35 केन्द्र तथा राज्य अन्य केन्द्रीय एजेंसियों को 124 केन्द्र आवंटित किए हैं. जिनमें समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कार्य किया जाएगा.
खरीद कार्य के लिए किसानों को राजस्थान सरकार के समर्थन मूल्य गेहूं खरीद पोर्टल https.mspprov. rajasthan.gov.in पर अपने जन आधार संख्या में पंजीकरण करवाना है. पंजीकरण के बाद किसान को मैसेज कर खरीद की तिथि सूचित की
जाएगी. किसान निर्धारित तिथि के दस दिन में अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है, जो 25 जून तक जारी रहेगी.
भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के मंडल प्रबंधक प्रणय मुदगिल ने सभी गुणवत्ता निरीक्षक एवं भुगतान, उठाव प्रभारियों को भारतीय खाद्य निगम के मापदंडों में आने वाले समस्त गेहूं की खरीद नियमानुसार करते हुए किसानों को समर्थन मूल्य का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह के निर्देश महाप्रबंधक विवेक कुमार ने भी जारी किए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय