Rajasthan News: उदयपुर. जिस बेटी को नाजों से पाला, तमन्ना थी कि जब वह बड़ी हो जाएगी तो उसकी धूमधाम से शादी करेंगे. उसी ने बेटी ने जब प्रेम विवाह कर अपने मां-बाप को ही पहचानने से इंकार दिया तो पिता ने शोक पत्रिका छपवाकर मृत्युभोज कर दिया.
वैसे तो किसी के गुजर जाने के बाद उसके लिए शोक सभा रखी जाती है, जिसके लिए परिवार वाले शोक संदेश भी बांटते हैं. मगर उदयपुर जिले के गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के सायरा पंचायत समिति के सुआवतों का गुड़ा गांव की एक लड़की ने गैर समाज के प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली, जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मां बाप के सामने
हाजिर हुई तो उसने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया.
बेटी के इस व्यवहार से पिता इस कदर टूट गया कि उसने अपनी बेटी के नाम का शोक संदेश का कार्ड छपवाकर परिजनों को मृत्यु भोज का निमंत्रण भेज दिया. मृत्यु भोज का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 22 मई को अपनी जिंदा बेटी का मृत्यु भोज करवा दिया.
पहचाना ही नहीं तो हमारे लिए मर गई
इसे लेकर लड़की के माता- पिता का कहना है कि हमारी बेटी ने हमें पहचानने से इनकार कर दिया तब से वह हमारे लिए मर चुकी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR