Rajasthan News: उदयपुर. राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाड़िया को इसी संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने रविवार को गोली मार दी. दिग्विजय को कुछ दिन पहले ही पद से हटाया गया था. वह इससे नाराज था.

गोली मारकर भागते आरोपी को संगठन के लोगों ने पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. रविवार को बीएन यूनिवर्सिटी के कुंभा सभागार में करणी सेना एवं समस्त राजपूत संगठन मेवाड़ की ओर से आगामी 23 सितंबर को होने वाली न्यायाधिकार महासभा के संबंध में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ.

कार्यक्रम के बाद दिग्विजय बात करने के बहाने प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह को एक तरफ ले गया. इसके बाद उसने प्रदेशाध्यक्ष की कमर में गोली मार दी. भंवरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें