Rajasthan News: प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से सीपी जोशी एक्टिव मोड पर हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आए दिन वे जिलों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वे अजमेर दौरे थे।
इस दौरान उन्होंने अजमेर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीपी जोशी ने जॉब फेयर को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार को साढ़े 4 साल तक बेरोजगारों की याद नहीं आई। अब चुनाव सिर पर हैं तो वो जॉब फेयर लगा रही है। इतने सालों तक क्या कांग्रेस सरकार सो रही थी। सरकार को यही बेरोजगार चुनाव में जवाब देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात किया है। यहां कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से हजारों लोगों ने अपना आक्रोश इस सरकार के खिलाफ व्यक्त किया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इस सरकार ने राजस्थान में कौन सी योजना बनाई है जो वह अपने स्तर पर चला रहे हैं, इनकी भी योजनाएं तो केंद्र सरकार से चल रही हैं।
जोशी ने पायलट के अनशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनके नेता हमारी सरकार पर आरोप लगाते हैं और अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देते हैं। ये बात तो ऐसी हो गई कि कही पर निगाहें कही पर निशाना।
जोशी ने आगे कहा कि सचिन पायलट डेढ़ साल तक उपमुख्यमंत्री थे, तब तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मगर अब वो सवाल उठाकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। जनता सब जानती है कांग्रेस का हर नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहा है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी और ऐसा उखाड़ेगी कि अगले 50 साल तक कांग्रेस में नहीं आ पाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जंगलों को आग से बचाने ये काम करने जा रही सरकार, जनवरी से शुरु होगी पहल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती, देखें तस्वीरें
- ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली : मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की थी मांग, अब इस दिन होगी बहस
- बुधनी हादसे में सहायक यंत्री और उपयंत्री निलंबित: CM डॉ मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान, निर्माणाधीन पुल धंसने से 3 मजदूरों की हुई थी मौत
- क्या पूरा हो पाएगा तेजस्वी यादव का सपना? जदयू नेता ललन सिंह को भी सता रही चिंता