Rajasthan News: प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से सीपी जोशी एक्टिव मोड पर हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आए दिन वे जिलों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वे अजमेर दौरे थे।
इस दौरान उन्होंने अजमेर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीपी जोशी ने जॉब फेयर को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार को साढ़े 4 साल तक बेरोजगारों की याद नहीं आई। अब चुनाव सिर पर हैं तो वो जॉब फेयर लगा रही है। इतने सालों तक क्या कांग्रेस सरकार सो रही थी। सरकार को यही बेरोजगार चुनाव में जवाब देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात किया है। यहां कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से हजारों लोगों ने अपना आक्रोश इस सरकार के खिलाफ व्यक्त किया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इस सरकार ने राजस्थान में कौन सी योजना बनाई है जो वह अपने स्तर पर चला रहे हैं, इनकी भी योजनाएं तो केंद्र सरकार से चल रही हैं।
जोशी ने पायलट के अनशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनके नेता हमारी सरकार पर आरोप लगाते हैं और अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देते हैं। ये बात तो ऐसी हो गई कि कही पर निगाहें कही पर निशाना।
जोशी ने आगे कहा कि सचिन पायलट डेढ़ साल तक उपमुख्यमंत्री थे, तब तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मगर अब वो सवाल उठाकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। जनता सब जानती है कांग्रेस का हर नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहा है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी और ऐसा उखाड़ेगी कि अगले 50 साल तक कांग्रेस में नहीं आ पाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता