Rajasthan News: नागौर में सदर थाना क्षेत्र के चिमरनी गांव में युवक का अपहरण चाकू से उसकी नाक काटकर अलग कर दी। उसे नागौर जिले से जोधपुर जिले में रेफर कर दिया गया। जोधपुर में उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल चिमरनी गांव का रहने वाला महेंद्र गांव की लड़की को लेकर भाग गया था। इस बात से लड़की वाले नाराज थे। लड़की नहीं मिली तो लड़की के भाइयों ने महेंद्र के बड़े भाई विजेंद्र का अपहरण का लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। चाकू से उसकी नाक काट दी।
सदर सीआई अजय कुमार ने बताया कि भेड़ गांव में लहूलुहान हालत में एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो युवक गंभीर रूप से जख्मी था। नाक पर धारदार हथियार से गहरी चोट लगी थी। नाक कटकर अलग नहीं हुई थी।
पुलिस ने अनुसार विजेंद्र कुमार खींवसर इलाके के बलाया गांव का रहने वाला है। उसके छोटे भाई महेंद्र ने दो महीने परले सदर थाना इलाके के गांव ढींगसरा की रहने वाली लड़की से शादी कर ली। इसके बाद महेंद्र पत्नी के साथ बलाया गांव में रहने लगे थे। जिसके बाद से लड़ी के परिजन बदला लेने की फिराक में थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Police Transfer: SI, ASI समेत 121 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
- संभाग आयुक्त और कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, 6 शिक्षक मिले नदारद, सभी को नोटिस जारी
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, रीवा, सीधी समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- राजधानी पटना में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, जिला प्रशासन ने बढ़ाई स्कूल की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे SCHOOL
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: नियम में संशोधन के बाद अब EVM से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का राजपत्र में हुआ प्रकाशन