Rajasthan News: अजमेर के डिग्गी चौक स्थित होटल नाज में 1 मई को हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल थे। हादसे के समय होटल में मची अफरा-तफरी, धुएं और आग के बीच मदद की पुकारों ने हर किसी का दिल दहला दिया।

इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और परकोटा क्षेत्र में स्थित सभी होटलों और गेस्ट हाउस का तत्काल सर्वे शुरू किया गया। अब यह सर्वे अपने अंतिम चरण में है और प्रशासन एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है।
581 होटलों का हो चुका है सर्वे
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्वे की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 581 होटलों और गेस्ट हाउसों का सर्वे पूरा किया जा चुका है। सर्वे में भवन की मंजिलों की संख्या, स्वीकृति स्थिति, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की गई हैं।
देवनानी ने निर्देश दिए कि यह डेटा एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि आम जनता यह जान सके कि उनके इलाके के कौन से होटल सुरक्षित हैं और किन्हें नियमों की अवहेलना के चलते जोखिम माना जा सकता है।
नई व्यवस्थाएं और सख्ती के निर्देश
अध्यक्ष देवनानी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब से किसी भी नए होटल, गेस्ट हाउस या व्यावसायिक निर्माण को बिजली और पानी का कनेक्शन तभी मिलेगा जब नगर निगम से “पूर्णता प्रमाण पत्र” प्राप्त हो। उन्होंने मानसून से पहले नालों की सफाई, जलभराव संभावित क्षेत्रों की पहचान और जल निकासी मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इसके अतिरिक्त, गांधी भवन की लाइब्रेरी के उन्नयन, एलीवेटेड रोड के नीचे दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की योजना और आनासागर झील से जलकुंभी हटाने जैसी जनहित योजनाओं पर भी काम तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चौपाटी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ठेलों को सड़क के दूसरी ओर शिफ्ट करने की बात भी कही गई।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

