Rajasthan News: झालावाड़. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में सभा के दौरान अपने रिटायरमेंट की बात कहकर सबको चौंका दिया. हुआ यों कि वसुंधरा ने शुक्रवार को आमसभा करके चुनावी आगाज किया.

झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह ने पहले सभा को संबोधित किया. उनके बाद वसुंधरा सभा को संबोधित करने खड़ी हुईं. प्रारंभ में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला किया. फिर अचानक हंसते हुए बोलीं कि सबसे बड़ी बात जिस पर ध्यान देने की जरूरत है अब मुझे यह लग रहा है कि मैं रिटायर हो सकती हूं. मेरे पुत्र और आपके सांसद दुष्यंत को सुनकर लगा हां ठीक है.

वसुंधरा को लेकर अटकलों का दौर

वसुंधरा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी में उनका भविष्य अटकलों का विषय बना हुआ है. केंद्रीय नेतृत्व उन्हें पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में पेश करने की मांग का विरोध कर रहा है.

गहलोत की वसुंधरा को बहस करने की चुनौती

गहलोत ने शुक्रवार को राजे को कांग्रेस की सात ‘गारंटियों’ पर बहस करने की चुनौती दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘राजस्थान चुनाव 2023 का मुख्य मुद्दा है कांग्रेस पार्टी द्वारा दी जा रही 7 गारंटियां. विपक्षी दल की नेता वसुंधरा राजे सिंधिया जी को मैं चुनौती देता हूं कि मेरे साथ ‘कांग्रेस की 7 गारंटी’ पर एक बहस करें.’

ये खबरें भी जरूर पढ़ें