Rajasthan News: जयपुर। प्रदेश में भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी पर अब सवाल उठने लगे हैं। सीएम के शपथ लेने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने भई चुप्पी साध ली है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के आला नेता इस मामले में किसी भी प्रकार के बयान देने से बच रहे हैंं। सियासत के जानकार आला नेताओं की चुप्पी के अलग अलग मायने निकाल रहे हैं।

दूसरी तरफ मंत्रिमंडल के लिए विधायकों की लॉबिंग शुरू हो गई है। विधायक जयपुर के साथ-साथ दिल्ली तक संपर्क साध रहे हैं। वहीं कुछ विधायक अपने समर्थकों के जरिए अपनी बात पार्टी नेताओं तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे और बीजेपी को विधानसभा में बहुमत मिला है।

12 दिसंबर को सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को भाजप ने मुख्यमंत्री घोषित किया था। जिसके बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। मगर जीत के 11 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नही किया गया है। वहीं इस बीच सीएम दो बार दिल्ली के दौरे से आ चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली भाजपा मुख्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुईं थी। ऐसी खबरें हैं कि बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं ने प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर आला नेताओ से चर्चा की है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें