Rajasthan News: राजस्थान चुनाव के नतीजों में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस केवल 69 सीटें जीतने में कामयाब रही। अब राजस्थान के सीएम पर तेजी से मंथन जारी है। इस बीच राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी की पोल खुलती जा रही है।
गहलोत के इस बयान पर अब राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, ‘अशोक गहलोत वो दिन भूल गए जब 2018 में सरकार बनने में 16 दिन लग गए थे। अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि आपके यहां विपक्ष के नेता पर निर्णय क्यों नहीं हो पाया। आपको अपने परिवार की चिंता करनी चाहिए। अगर अपने परिवार का चिंता करेंगे तो अच्छा होगा।’
जानें क्या कहा था गहलोत ने
दरअसल, तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के नाम की घोषणा में देरी पर अशोक गहलोत ने सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है। अगर हमने भी ऐसा किया होता तो पता नहीं वे हम पर क्या आरोप लगाते और लोगों को गुमराह करते।
मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, ‘भाजपा की पोल खुलती जा रही है। 7 दिन तक तुम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। नेता प्रतिपक्ष हाईकमान घोषित करेगा।’
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम