Rajasthan News: संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी परिवारों को एक वर्ष में 125 दिवस का रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्धजन, विशेष योग्यजन, विधवा एवं एकल महिला को प्रतिमाह न्यूनतम एक हजार रुपये पेंशन की गारंटी के लिए महात्मा गांधी न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू होगी। इसके लिए राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023 लाया गया है।
हाल ही में विधानसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद से राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इसी के साथ ही राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023 से ग्रामीण परिवारों को मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने के बाद 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत प्राप्त हो सकेगा। वहीं, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी परिवारों को भी 125 दिवस का रोजगार मिलने की गारंटी होगी।
राज्य में वृद्धजन, विशेष योग्यजन, विधवा एवं एकल महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपये न्यूनतम पेंशन की गारंटी मिलेगी। साथ ही, इसमें 15 प्रतिशत स्वत: वृद्धि का प्रावधान किया गया है, जो जुलाई में 5 प्रतिशत एवं माह जनवरी में 10 प्रतिशत की दर से होगी। इस वृद्धि की आधार राशि 1000 रुपये होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय