Rajasthan News: शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी ने यूपीएससी परीक्षा में तलाक कोटे का फायदा लेने के लिए पति से तलाक मांग लिया। पति ने जयपुर के करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पति ने आरोप लगाया है कि तलाक देने से इनकार करने पर पत्नी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। वहीं पत्नी ने भी प्रतापगढ़ में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है।
करधनी थाने के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार के मुताबिक कालवाड़ रोड निवासी युवक ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी ने यूपीएससी में तलाक कोटे का फायदा उठाने के लिए तलाक मांगा है। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह फोटोग्राफी का काम करता है। वर्ष 2013 में प्रतापगढ़ गया था, जहां पर युवती से मुलाकात हुई थी। वर्ष 2016 में युवती पढ़ाई के लिए जयपुर में आ गई थी। यहां पर उसने युवती को कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करवाई। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया, वर्ष 2021 में दोनों ने सगाई कर ली। सितंबर 2022 में परिवादी की पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद पत्नी ने कहा कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करना चाहती है, अगर करवा सको तो शादी कर लूंगी। फरवरी 2023 में प्रतापगढ़ में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों जयपुर आ गए।
पीड़ित का आरोप है कि जयपुर आने के बाद उसकी पत्नी ने दूसरे ही दिन कहा कि एक साल बाद दोनों सहमति से तलाक ले लेंगे, क्योंकि यूपीएससी एग्जाम में तलाक कोटे का फायदा मिलेगा। जब शादी के 1 साल बाद वह शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए अपनी पत्नी के पास प्रतापगढ़ पहुंचा, तो उसने तलाक मांगा और मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी