कोटा/बारां. बारां शहर निवासी एक व्यवसायी द्वारा कोटा स्थित ससुराल में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पति-पत्नी में झगड़े के बाद पत्नी एक महीने पहले मायके आ गई थी. जिसके बाद पति ससुराल पहुंचा और जहर खा लिया.
जानकारी के अनुसार बारां के दीनदयाल पार्क निवासी कमल कुमार बंसल (48) का पत्नी से झगड़ा चल रहा था. इस कारण पत्नी एक माह कोटा स्थित पीहर आ गई थी. कमल की बेटी जयपुर में पढ़ती है, वह उससे मिलने जयपुर गई हुई थी. रविवार को कमल ससुराल आया. वहां ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद उसने दोपहर में जहर खा लिया. उसकी तबीयत बिगड़ गई, ससुराल पक्ष के लोग ही उसे अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया. उपचार के दौरान उसने शाम को दम तोड़ दिया. रामपुरा कोतवाली पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.
पहले भी कई बार लड़े
कमल अग्रवाल का बारां में सिगरेट का कारोबार था. पत्नी से पूर्व में भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. गत वर्ष भी पत्नी उसे छोडकऱ कोटा आ गई थी, लेकिन समझाइश के बाद दोनों साथ रहने लगे थे. मामला महिला थाने भी पहुंचा था. ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि कमल छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता था तथा पत्नी से मारपीट करता था. इसी कारण एक महीने पहले वह बारां से कोटा आ गई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शिक्षकों के 6 वें-7 वें वेतनमान एरियर भुगतान पर रोकः कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए क्या है मामला
- गरीबों को फ्लैट, मेट्रो-हाईवे… पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली वासियों को आज देंगे 45,000 करोड़ की सौगात, फूंकेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल
- BJP चुनाव अधिकारियों की घोषणाः एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव धर्मेंद्र प्रधान कराएंगे, विनोद तावड़े छत्तीसगढ़ और शिवराज को कर्नाटक की मिली जिम्मेदारी
- US Plane Crash: अब अमेरिका में प्लेन क्रैश, उड़ान के दौरान इमारत की छत से टकराया, इतने लोगों की हुई मौत, 10 दिन में तीसरा बड़ा विमान हादसा
- MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर! घने कोहरे के बीच इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी, जानें मौसम का हाल