Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 22 वर्षीय महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जीवन की नई शुरुआत कर ली. महिला का कहना है कि उसका पति उसका ख्याल नहीं रखता था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. यह घटना छापर कस्बे की है, जहां पीड़िता की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी.

महिला, जिसका नाम गायत्री है, ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी. पति चाय की दुकान चलाता था. गायत्री को उसके काम से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन समस्या इस बात से थी कि पति उसका सही से ख्याल नहीं रखता था और अक्सर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात अपने मायके के परिचित श्रवण (32) से हुई.
कैसे हुई प्रेम कहानी की शुरुआत?
गायत्री के मुताबिक, जब वह मायके में खेतों में काम करने जाती थी, तब श्रवण से उसकी मुलाकात होती थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर मोबाइल पर लंबी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. श्रवण कुवैत में काम करता है और समय-समय पर उसे गिफ्ट भेजता रहता था.
पति को सोता छोड़ प्रेमी के साथ भागी
गायत्री बीते छह महीने से अपने मायके में रह रही थी. 9 दिसंबर की रात, उसने अपने पति को सोता हुआ छोड़ दिया और श्रवण के साथ जोधपुर चली गई. वहां दोनों ने लिव-इन में रहने के लिए कानूनी दस्तावेज तैयार करवाए. गायत्री का कहना है कि उसने अपने पति से सिर्फ प्यार मांगा था, लेकिन वह उसे यह भी नहीं दे सका.
गायत्री के ससुराल वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, गायत्री ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उसका कहना है कि ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और गायत्री को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित

