Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 22 वर्षीय महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जीवन की नई शुरुआत कर ली. महिला का कहना है कि उसका पति उसका ख्याल नहीं रखता था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. यह घटना छापर कस्बे की है, जहां पीड़िता की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी.

महिला, जिसका नाम गायत्री है, ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी. पति चाय की दुकान चलाता था. गायत्री को उसके काम से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन समस्या इस बात से थी कि पति उसका सही से ख्याल नहीं रखता था और अक्सर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात अपने मायके के परिचित श्रवण (32) से हुई.
कैसे हुई प्रेम कहानी की शुरुआत?
गायत्री के मुताबिक, जब वह मायके में खेतों में काम करने जाती थी, तब श्रवण से उसकी मुलाकात होती थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर मोबाइल पर लंबी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. श्रवण कुवैत में काम करता है और समय-समय पर उसे गिफ्ट भेजता रहता था.
पति को सोता छोड़ प्रेमी के साथ भागी
गायत्री बीते छह महीने से अपने मायके में रह रही थी. 9 दिसंबर की रात, उसने अपने पति को सोता हुआ छोड़ दिया और श्रवण के साथ जोधपुर चली गई. वहां दोनों ने लिव-इन में रहने के लिए कानूनी दस्तावेज तैयार करवाए. गायत्री का कहना है कि उसने अपने पति से सिर्फ प्यार मांगा था, लेकिन वह उसे यह भी नहीं दे सका.
गायत्री के ससुराल वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, गायत्री ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उसका कहना है कि ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और गायत्री को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- मायानगरी में कबूतरों को दाना खिलाने पर पहली FIR, 50 लोगों का कटा चालान; जैन समुदाय ने दी चेतावनी तो सरकार ने बुलाई बैठक
- भोपाल ड्रग्स मामले से जुड़ी बड़ी खबर: अंशुल सिंह की रिमांड बढ़ी, यासीन मछली के लिए नए शहर में करता था ड्रग्स सप्लाई
- MP TOP NEWS TODAY: SC में फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई, प्रदेश में थोकबंद तबादले, पत्रकार से बदसलूकी मामले में एडिशनल डीसीपी के खिलाफ जांच के आदेश, बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान, बिग बॉस में एंट्री के नाम पर डॉक्टर से 10 लाख की ठगी, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- आत्महत्या मामले में नया मोड़ : ASP मुकेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, ससुरालियों ने लगाए गंभीर आरोप
- नहाते समय गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मौत पर CM साय ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का किया ऐलान