Rajasthan News: राजधानी जयपुर से शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नवीन विधाधर नगर में भूगोल व्याख्याता के पद पर तैनात विनय कुमार अवस्थी पर छात्राओं से यौन शोषण और अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि शिकायत किसी छात्रा या अभिभावक ने नहीं, बल्कि खुद उनकी पत्नी ने दर्ज कराई।

पत्नी ने किया खुलासा, पेश किए सबूत
व्याख्याता की पत्नी ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उनके पति ने स्कूल की छात्राओं के साथ घृणित हरकतें कीं। इतना ही नहीं, पत्नी ने अपने आरोपों के समर्थन में पुख्ता सबूत भी विभाग को सौंपे। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग हरकत में आया और तत्काल निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
तत्काल प्रभाव से निलंबन
विभाग ने कहा कि इस तरह का आचरण शिक्षक पद की गरिमा और विभाग की छवि पर सीधा धब्बा है। अवस्थी को राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहबाद (बारां) तय किया गया है। उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा।
समाज में गुस्सा और आक्रोश
इस घटना ने न सिर्फ शिक्षा विभाग बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। एक शिक्षक, जिसे आदर्श और मार्गदर्शक माना जाता है, उस पर लगे इन आरोपों ने भरोसे को गहरी चोट पहुंचाई है। वहीं, पत्नी द्वारा अपने पति के खिलाफ आगे आकर शिकायत करना साहसिक कदम माना जा रहा है और इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली में दबकर मां-बेटी की मौत, पिता के सामने ही 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम; 1 हफ्ते पहले ही मनाया था बेटी का जन्मदिन
- ‘छिंदवाड़ा मामले में राजनीति कर रही कांग्रेस’, CM डॉ. मोहन बोले- मैंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर की मुलाकात, जबकि PCC चीफ इवेंट की तरह…
- जान की कीमत इतनी सस्ती! 100 रुपए के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, चिल्लाती रही भाभी मगर नहीं पसीजा दरिंदे का दिल
- CG News : नक्सलियों को एक और बड़ा झटका, इनामी माओवादी लीडर मंदा रूबेन ने किया सरेंडर
- इंदौर के पास दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपति, 3 और 5 साल के मासूम बच्चे भी घायल, प्रत्यक्षदर्शी बोले- इनका हाथ गया