Rajasthan News: राजधानी जयपुर से शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नवीन विधाधर नगर में भूगोल व्याख्याता के पद पर तैनात विनय कुमार अवस्थी पर छात्राओं से यौन शोषण और अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि शिकायत किसी छात्रा या अभिभावक ने नहीं, बल्कि खुद उनकी पत्नी ने दर्ज कराई।

पत्नी ने किया खुलासा, पेश किए सबूत
व्याख्याता की पत्नी ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उनके पति ने स्कूल की छात्राओं के साथ घृणित हरकतें कीं। इतना ही नहीं, पत्नी ने अपने आरोपों के समर्थन में पुख्ता सबूत भी विभाग को सौंपे। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग हरकत में आया और तत्काल निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
तत्काल प्रभाव से निलंबन
विभाग ने कहा कि इस तरह का आचरण शिक्षक पद की गरिमा और विभाग की छवि पर सीधा धब्बा है। अवस्थी को राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहबाद (बारां) तय किया गया है। उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा।
समाज में गुस्सा और आक्रोश
इस घटना ने न सिर्फ शिक्षा विभाग बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। एक शिक्षक, जिसे आदर्श और मार्गदर्शक माना जाता है, उस पर लगे इन आरोपों ने भरोसे को गहरी चोट पहुंचाई है। वहीं, पत्नी द्वारा अपने पति के खिलाफ आगे आकर शिकायत करना साहसिक कदम माना जा रहा है और इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- परिवार संग मतदान करने पहुंचे CM भगवंत मान, बोले- “लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर वोट जरूरी”
- ‘प्योर सोना है खरीद लो…’, मुंबई में ठगों ने की शख्स से दोस्ती, फिर नकली सोने के गहने देकर लगा दिया 25 लाख का चूना
- 150 बार-पब पर एक्साइज की रेड, अधिकारी पर हमला, दो गिरफ्तार
- शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर बीएसए ने जारी किए निर्देश
- योगी मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल की तैयारी, क्षेत्रीय समीकरण साधने की होगी कोशिश


