Rajasthan News: ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर मंगलवार को अजमेर सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। हिंदू सेना ने दावा किया है कि दरगाह की जगह पहले भगवान शिव का संकट मोचन महादेव मंदिर था। इस दावे के समर्थन में 1910 में प्रकाशित हर विलास शरदा की किताब को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया। कोर्ट अब इस मामले में 27 नवंबर को सुनवाई करेगी।

क्या है हिंदू सेना का दावा?
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अपनी याचिका में कहा कि अजमेर दरगाह की भूमि पर शिव मंदिर स्थित था। उन्होंने दरगाह समिति के कब्जे को अवैध बताते हुए इसे हटाने और मंदिर में पूजा-अर्चना की अनुमति देने की मांग की है। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया गया है।
ये हैं प्रमुख साक्ष्य
- 1910 में प्रकाशित हर विलास शरदा की पुस्तक, जिसमें दावा किया गया है कि दरगाह की जगह पहले हिंदू मंदिर था।
- अन्य ऐतिहासिक दस्तावेज और प्रमाण जो मंदिर के अस्तित्व का समर्थन करते हैं।
- एएसआई सर्वेक्षण की मांग, जिससे भूमि के वास्तविक इतिहास को स्पष्ट करने की उम्मीद है।
27 नवंबर को कोर्ट तय करेगा कि वाद सुनवाई योग्य है या नहीं। अगर एएसआई सर्वेक्षण की मंजूरी मिलती है, तो संभल मस्जिद के बाद अजमेर दरगाह पर भी सर्वे हो सकता है। हिंदू सेना को उम्मीद है कि कोर्ट उनकी मांगों को स्वीकार करेगा और सर्वेक्षण का आदेश देगा।
क्या चाहती है हिंदू सेना?
- अजमेर दरगाह को भगवान शिव के संकट मोचन महादेव मंदिर के रूप में घोषित करना।
- दरगाह समिति का कब्जा हटाना।
- हिंदू समाज को पूजा-अर्चना का अधिकार देना।
- एएसआई सर्वेक्षण कराकर मंदिर के ऐतिहासिक अस्तित्व की पुष्टि।
बता दें कि यह विवाद अब धर्म और इतिहास के संवेदनशील मुद्दे को लेकर बहस का केंद्र बन चुका है। कोर्ट के आगामी निर्णय पर पूरे देश की नजर है।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व: अमृतसर से आए प्रख्यात कीर्तनकारों ने संगत को किया मंत्रमुग्ध, गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा ठेका, जगह-जगह लंगर का आयोजन
- MP TOP NEWS TODAY: MLA के वेतन-भत्ते में होगा इजाफा! बच्चों को फादर बनाने की ट्रेनिंग, CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने जवारी मंदिर में की पूजा, CM डॉ. मोहन ने निरस्त किया विवादित सर्कुलर, चीफ इंजीनियर को हटाया, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से मतदान की अपील: लोकतंत्र बचाने का जिम्मा आपके हाथ में, पहली बार वोट डालने वालों को खास संदेश
- उत्तराखंड के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए किनको मिलेगा फायदा
- Today’s Top News : वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो, बिलासपुर रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, घटना की जांच करने पहुंची रेलवे की टीम, मर चुका बेटा निकला जिंदा, कांग्रेस नेता बनाएंगे नई राष्ट्रीय पार्टी, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…

