
बीकानेर. आमजन के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक व्यक्ति के साथ पैन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर खाते से हजारों रुपए निकालने का मामला सामने आया है. घटना सात अप्रेल की है. इस संबंध में गंगाशहर नोखा रोड़ निवासी राजाराम बिश्नोई ने मिथुन मंडल व एक अन्य के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.
उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास सात अप्रेल को फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया.
उसने कहा कि आपका पैन कार्ड अपडेट नहीं है. अपडेट करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस का पालन किया जाए. प्रार्थी ठग की बातों में आ गया और ठग की ओर से भेजे गए लिंक को क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके खाते से करीब 24,998 रुपए निकल गए.

मोटी कमाई के चक्कर में गाढ़ी कमाई भी गंवाई
बीकानेर. मोटे लालच के चक्कर में एक व्यक्ति अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा बैठा. पीड़ित बैदों की पिरोल निवासी महिपाल नाहटा ने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि छह अप्रेल, 23 को मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें मेराथन एडवर्ड कारपोरेशन की मिसेज बक्शी की ओर से जॉब ऑफर किया गया. कहा गया कंपनी की ओर से यू ट्यूब वीडियो भेज जाएंगे, जिन्हें लाइक करवाना होगा.
50 रुपए प्रति वीडियो मिलेंगे. इसके बाद अलग- अलग टास्क देकर काम करवाया गया. एक बार प्रॉफिट के दस हजार 400 रुपए उसके खाते में आ गए. तब पीड़ित को विश्वास हो गया. इसके बाद 50 हजार का मुनाफा हुआ, तो देने से इनकार कर दिया. प्रॉफिट देने के लिए आगे से आगे टास्क देकर वे विभिन्न खातों में पीड़ित से रुपए जमा करवाते रहे. प्रॉफिट मांगने पर टास्क तय समय में पूरा नहीं करने का बहाना कर देने से मना कर दिया . पीड़ित ने दावा किया कि आरोपियों ने 26,88328 रुपए हड़प लिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हवस की आग और… नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर युवक ने मिटाई जिस्म की भूख, फिर…
- ‘पुलिसवालों ने पिलाई पेशाब, छीनी चैन’, UP पुलिस पर क्रूरता के गंभीर आरोप, जानिए आखिर वकील के साथ खाकी ने क्या किया?
- सड़क दुर्घटना मामले में कोर्ट का बड़ा फैसलाः मृतक की पत्नी को 25 लाख और दूसरे मृतक के मां-बाप को 16 लाख देने के आदेश, दो घायलों के लिए 10 लाख मंजूर
- पाकिस्तान समेत ये 41 देश के लोग अमेरिका में नहीं रख पाएंगे कदमः डोनाल्ड ट्रंप का आ रहा एक और धांसू आदेश, पाक में मचा हड़कंप
- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने आवास पर मनाई होली, शुभकामनाएं देते हुए कहा- HOLI के उत्सव में खत्म होता है अमीर-गरीब का भेद