बीकानेर. आमजन के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक व्यक्ति के साथ पैन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर खाते से हजारों रुपए निकालने का मामला सामने आया है. घटना सात अप्रेल की है. इस संबंध में गंगाशहर नोखा रोड़ निवासी राजाराम बिश्नोई ने मिथुन मंडल व एक अन्य के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.
उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास सात अप्रेल को फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया.
उसने कहा कि आपका पैन कार्ड अपडेट नहीं है. अपडेट करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस का पालन किया जाए. प्रार्थी ठग की बातों में आ गया और ठग की ओर से भेजे गए लिंक को क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके खाते से करीब 24,998 रुपए निकल गए.
मोटी कमाई के चक्कर में गाढ़ी कमाई भी गंवाई
बीकानेर. मोटे लालच के चक्कर में एक व्यक्ति अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा बैठा. पीड़ित बैदों की पिरोल निवासी महिपाल नाहटा ने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि छह अप्रेल, 23 को मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें मेराथन एडवर्ड कारपोरेशन की मिसेज बक्शी की ओर से जॉब ऑफर किया गया. कहा गया कंपनी की ओर से यू ट्यूब वीडियो भेज जाएंगे, जिन्हें लाइक करवाना होगा.
50 रुपए प्रति वीडियो मिलेंगे. इसके बाद अलग- अलग टास्क देकर काम करवाया गया. एक बार प्रॉफिट के दस हजार 400 रुपए उसके खाते में आ गए. तब पीड़ित को विश्वास हो गया. इसके बाद 50 हजार का मुनाफा हुआ, तो देने से इनकार कर दिया. प्रॉफिट देने के लिए आगे से आगे टास्क देकर वे विभिन्न खातों में पीड़ित से रुपए जमा करवाते रहे. प्रॉफिट मांगने पर टास्क तय समय में पूरा नहीं करने का बहाना कर देने से मना कर दिया . पीड़ित ने दावा किया कि आरोपियों ने 26,88328 रुपए हड़प लिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यमुना में बहाया जा रहा बूचड़खाने का पानी ! छात्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोली- श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
- पश्चिम बंगाल का बदलेगा नाम! CM ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने की मांग, जानें क्या हो सकता है नया नाम
- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़की, दंगाइयों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगाकर बुल्डोजर से गिराया, गुस्से में लाल शेख हसीना ने यूनुस सरकार को दे डाली चेतावनी
- Delhi की सत्ता, किसका खुलेगा पत्ता ? ज्यादातर एग्जिट पोल में खिला कमल, नई दिल्ली सीट से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा
- CG News : चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला पैर, RPF जवान ने बहादुरी से बचाई यात्री की जान, देखें VIDEO…