Rajasthan News: भरतपुर जिले से 12वीं कक्षा के एक छात्र के अपहरण की घटना सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और देर रात ही छात्र को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी है कि अपहरण के बाद स्टूडेंट के परिजनों से 20 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के डीग कस्बे में 12 मई की शाम को किले के पास से छात्र का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार भियांडी का रहने वाला 12वीं का छात्र इरफान डीग बस स्टैंड के पास पढ़ाई के लिए कमरा लेकर रहता था।

शुक्रवार की शाम को 4 लोग आए और किले के पास से इरफान को घसीटते हुए कार में बैठाकर उसे अपने साथ ले गए। इरफान के पड़ोसियों ने शोर भी मचाया मगर तब तक किडनैपर्स छात्र को लेकर फरार हो चुके थे।

बाद में इरफान के पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं किडनैपर्स ने इरफान के घर फोन कर 20 लाख की फिरौती की मांग की। इरफान के परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद से पुलिस इरफान की तलाश में लग गई। पुलिस ने देर रात तक इरफान को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा भी लिया। वहीं इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस इनसे अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें