Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर जब पता चला कि पिछले सवा साल में यह तीसरी ऐसी घटना है।

महिला टोंक जिले के निवाई क्षेत्र से इलाज के लिए 9 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसे गंभीर स्थिति में लाया गया था, हीमोग्लोबिन और ऑक्सीजन स्तर दोनों ही बेहद कम थे। इस दौरान ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान उसे A+ ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया, जबकि उसका असली ब्लड ग्रुप B+ था। गलत खून चढ़ते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और अंततः उसकी मौत हो गई।
इस गंभीर घटना के बाद राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तत्काल एक्शन में आए और एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मंत्री खींवसर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए, जो तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
मंत्री ने सभी अस्पतालों में ICU, ऑपरेशन थिएटर और क्रिटिकल केयर यूनिट में प्रशिक्षित और अनुभवी स्टाफ की अनिवार्य नियुक्ति का निर्देश दिया है। इसके साथ ही डॉक्टर्स, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित ट्रेनिंग पर भी जोर दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए गए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- ऐसी क्या मजबूरी थी? AMU की छात्रा ने पिता से बात करते हुए लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत
- मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में धांधली: सोनकच्छ में 3 इंजीनियरों सहित 6 अधिकारियों पर गिरी गाज, वेतन वृद्धि रोकने के आदेश
- Bilaspur News Update : जुठही अंडरब्रिज पर सड़क यातायात 14 दिन रहेगा बंद… गुरु घासीदास जयंती समारोह में पूर्व CM बघेल होंगे शामिल… मौसम विभाग की 151वीं वर्षगांठ पर होगी प्रदर्शनी… सीयू में छात्र को चाकू लेकर दौड़ाने वाले दो भाई गिरफ्तार… छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कल से होंगी प्रभावित
- महाराष्ट्र में आज शाम साढ़े पांच बजे से चुनाव प्रचार का गाजा-बाजा बंद, साइलेंस पीरियड शुरू, चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा
- सियासतः MP कांग्रेस में शुरू हुई राज्यसभा की लड़ाई, एससी विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र- खाली हो रही सीट पर दलित वर्ग के व्यक्ति को भेजा जाए

