Rajasthan News: महाकालेश्वर मंदिर के पास रहने वाले एक पुजारी को उसकी फेसबुक फ्रेंड ने निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए. रुपए वापस मांगे और नहीं दिए तो उसने कोर्ट के जरिए केस दर्ज करवाया.
महिला ने निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए, उसने पुजारी को झांसा दिया कि वह इसके बदले में कई गुना रिटर्न दिलाएगी. शुरुआत में तो कुछ रुपए दिए लेकिन बाद में रुपए देने बंद कर दिए. रुपए मांगने पर नहीं दिए तो पुलिस को की. केस दर्ज नहीं किया तो कोर्ट में परिवाद देकर केस दर्ज कराया. जालेची झालरा किला रोड पर रहने वाले हरीश (31) पुत्र राजेंद्र व्यास ने बताया कि फेसबुक पर मोनिका पत्नी बंशीधर बोहरा नामक महिला से दोस्ती हुई.
इसके बाद उसने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा. बताया कि यदि वह उसके बताए अनुसार निवेश करेगा तो उसे कई गुना मुनाफा होगा. तीन किस्तों में मोनिका को 10 लाख रुपए दे दिए. शुरुआत में तो उसने कुछ रुपए वापस किए लेकिन इसके बाद उसने रुपए देना बंद कर दिए.
कई बार रुपए वापस मांगने के प्रयास किए, लेकिन मोनिका ने टालमटोल शुरू कर दी. इसके बाद उनसे पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले में केस दर्ज नहीं किया. मजबूर होकर उसने कोर्ट की शरण ली और इस्तगासे के माध्यम से सूरसागर थाने में केस दर्ज कराया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM साय ने किया रोड शो : चाय बेचने वाले महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के पक्ष में जनता से मांगा वोट, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- हमेशा करते आई है छल
- Bihar News: लग्जरी कार में दोस्तों संग दुल्हन को उठाने पहुंचा प्रेमी, फिर…
- राजधानी में आयोजित होने जा रहा FunRun, 4 साल के बच्चों से लेकर बड़े भी ले सकेंगे भाग, विजेताओं को मिलेंगे असली सोने और चांदी के मेडल…
- Milkipur by-election polling : मतदान खत्म, जानिए अब तक कितने प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे