Rajasthan News: महाकालेश्वर मंदिर के पास रहने वाले एक पुजारी को उसकी फेसबुक फ्रेंड ने निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए. रुपए वापस मांगे और नहीं दिए तो उसने कोर्ट के जरिए केस दर्ज करवाया.
महिला ने निवेश के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए, उसने पुजारी को झांसा दिया कि वह इसके बदले में कई गुना रिटर्न दिलाएगी. शुरुआत में तो कुछ रुपए दिए लेकिन बाद में रुपए देने बंद कर दिए. रुपए मांगने पर नहीं दिए तो पुलिस को की. केस दर्ज नहीं किया तो कोर्ट में परिवाद देकर केस दर्ज कराया. जालेची झालरा किला रोड पर रहने वाले हरीश (31) पुत्र राजेंद्र व्यास ने बताया कि फेसबुक पर मोनिका पत्नी बंशीधर बोहरा नामक महिला से दोस्ती हुई.
इसके बाद उसने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा. बताया कि यदि वह उसके बताए अनुसार निवेश करेगा तो उसे कई गुना मुनाफा होगा. तीन किस्तों में मोनिका को 10 लाख रुपए दे दिए. शुरुआत में तो उसने कुछ रुपए वापस किए लेकिन इसके बाद उसने रुपए देना बंद कर दिए.
कई बार रुपए वापस मांगने के प्रयास किए, लेकिन मोनिका ने टालमटोल शुरू कर दी. इसके बाद उनसे पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले में केस दर्ज नहीं किया. मजबूर होकर उसने कोर्ट की शरण ली और इस्तगासे के माध्यम से सूरसागर थाने में केस दर्ज कराया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- और 2 मासूमों की उखड़ी सांसेंः झांसी अग्निकांड में जुड़वा बच्चियों की मौत, आंकड़ा 10 से बढ़कर पहुंचा 12, शव देखते ही बिलख पड़ा परिवार
- खाद की कालाबाजारी: व्यापारी के गोदाम में मिले 1500 बोरी उर्वरक, आखिर किसकी शह पर चला रहा था भंडारण का खेल?
- बांधवगढ़ अभयारण्य में 11 हाथियों के मौत का मामला, पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी में वन विभाग, कवायद तेज
- ऐसे भी हैं मंत्रियों के अंदाज… तुलसी सिलावट ने ठेले वाले से खरीदी सब्जी तो धर्मेंद्र सिंह लोधी ने क्रिकेट मैच में लगाए छक्के-चौके, देखें VIDEO
- फिर बिगड़ी Govinda की तबीयत : रोड शो के दौरान अचानक के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती …