![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा शनिवार, 23 दिसंबर को लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन जैसलमेर जिले में किया जाएगा.
राजीविका के स्टेट एमडी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 5 हजार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी. राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 45 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/Rajasthan-lakhpati-didi.jpg)
लखपति दीदी सम्मेलन में राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राजीविका द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों को दर्शाया जाएगा. साथ ही गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी स्टॉल लगाई जाएगी, जिनका राजीविका के साथ आजीविका संवर्धन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु एमओयू किया गया है.
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों द्वारा ऋण (100 करोड़), आजीविका संवर्धन सहायता (40 करोड़) तथा राजस्थान महिला निधि ऋण (10 करोड़) के चैक वितरित किये जाएंगे. कार्यक्रम में राजीविका कम्युनिटी कैडर को स्कूटी का वितरण भी किया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूट्यूब में देखा वीडियो, फिर दे दी नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
- सड़क हादसे में दो मौतः देवी दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल
- एजेंट की धोखाधड़ी, डंकी रूट और 30 लाख रुपये… जानिए अमेरिका से बेड़ियों में जकड़कर डिपोर्ट किए गए जसपाल की कहानी
- इस राज्य के मध्यान्ह भोजन में नहीं परोसा जाएगा अंडा और मीठा पदार्थ, सरकार के फैसले पर मचा सियासी उबाल
- ‘8 फरवरी को बनेगी BJP की सरकार’, उपेंद्र कुशवाहा का दिल्ली चुनाव पर बड़ा बयान, कांग्रेस और राजद के लिए कही ये बात…