Rajasthan News: चूरू. जिले की छह विधानसभा में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 8-8 (कुल 96) मतदान बूथों की कमान क्रमश: महिला एवं युवा संभालेंगे. इतना ही नहीं प्रत्येक विधानसभा में एक-एक बूथ की कमान दिव्यांग कार्मिकों के हाथ में होगी. बता दें कि जिले में छह विधानसभा चूरू, तारानगर, सादुलपुर, सरदारशहर, रतनगढ़ एवं सुजानगढ़ हैं.
इस बार विधानसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग नए प्रयोग कर रहा है. आयोग ने चुनावों में विशेष योग्यजन (दिव्यांग) को आगे बढ़ाने पर काम करने का निर्णय किया है. इसके लिए चूरू में छह और प्रदेश में 200 टीमें बनाई है. हर टीम एक विधानसभा क्षेत्र में बूथ का पूरा मैनेजमेंट देखेगी. यानी उस बूथ पर तमाम स्टाफ विशेष योग्यजन ही होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक आदेश पिछले दिनों जारी किए हैं.
इस प्रयोग को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता लाना है. महिला पोलिंग बूथ का कॉन्सेप्ट पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रयोग किया गया था. विशेष योग्यजन बूथ का प्रयोग पहली बार कर रहे हैं. अक्सर लोगों में ये चर्चा रहती है कि विशेष योग्यजन वोटिंग करने कैसे बूथ पर आएंगे, लेकिन हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों में ये मैसेज देने है कि जब विशेष योग्यजन चुनाव करवाने में अपना योगदान दे सकते हैं.
वे सरकार बनाने में क्यों नहीं दे सकते. बता दें कि इस जिले में 1556 मतदान केंद्रों के अलावा 12 अतिरिक्त बूथ बनाए गए है. इनमें से 102 मतदान केंद्रों पर अलग ही तस्वीर नजर आएगी. इन केन्द्रों पर यूथ दिव्यांग और महिलाएं भी दिखाई देगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand
- Rajasthan High Court: 3 सालों में ही जर्जर हुई राजस्थान हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग, 220 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण